Pratapgarh News : प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर स्थित इस रेलवे क्रासिंग पर लगेगा आटोमैटिक गेट, जाम से लोगों को मिलेगी निजात
प्रतापगढ़-प्रयागराज रेलखंड के कुसमी रेलवे क्रासिंग पर आटोमैटिक गेट लगने से राहगीरों और स्कूली बच्चों को जाम से राहत मिलेगी। गेटमैन कक्ष से ही गेट का संचालन कर सकेंगे। व्यस्त मार्ग होने के कारण यहां अक्सर जाम लगता था और फाटक में तकनीकी खराबी भी आती रहती थी। इंजीनियर शहंशाह आलम ने बताया कि जल्द ही इसका संचालन शुरू होगा।

संसू, जागरण, प्रतापगढ़। प्रतापगढ़-प्रयागराज रेलखंड के बीच स्थित एक व्यस्त रेलवे क्रासिंग पर आटोमैटिक गेट लगाया जाएगा, इसे तैयार कर लिया गया है। इसका संचालन गेटमैन अपने कक्ष में बैठे-बैठे ही कर सकेंगे। इस आटोमेटिक गेट के लगने के बाद सबसे अधिक सुविधा स्कूली बच्चों को होगी। साथ ही राहगीरों और वाहन सवारों को भी जाम से परेशान नहीं होना पड़ेगा।
प्रतापगढ़-प्रयागराज रेलखंड पर भुपियामऊ से पहले कुसमी रेलवे क्रासिंग है। इसी क्रासिंग पर अयोध्या-प्रयागराज हाईवे भी है। 24 घंटे में हजारों वाहनों का आवागमन होता है। ट्रेन आने पर क्रासिंग बंद होती है, तो यहां दोनों छोर पर लंबा जाम लग जाता है।
यह भी पढ़ें- Pratapgarh के कस्तूरबा विद्यालयों में अब रोटी मेकर और जनरेटर की सुविधा मिलेगी, छात्राओं के साथ रसोइयों को मिलेगी राहत
बताया जाता है कि फाटक भी काफी पुराना हो चुका है। इससे आए दिन इसमें तकनीकी खामी बनी रहती है। कभी चाभी मिस हो जाती है तो कभी फाटक में ही दिक्कत आ जाती है। कई बार बड़े वाहनों की भी इसमें टक्कर हो चुकी है, जिससे यह क्षतिग्रस्त हो चुका है। मरम्मत करके इससे काम चलाया जा रहा है।
सबसे ज्यादा दिक्कत सहालग के दिनों में होती है। अति व्यस्त मार्ग होने की वजह से यहां वाहनों की कतार लग जाती है। कई बार तो हादसे का शिकार भी लोग हुए हैं, लेकिन अब यहां आटोमैटिक क्रासिंग गेट की व्यवस्था होगी। इसका सेटअप तैयार हो गया है।
प्रतापगढ़ के सीनियर सेक्शन इंजीनियर शहंशाह आलम ने बताया कि जल्द ही इसका संचालन शुरू होगा। इस व्यवस्था से काफी हद तक जाम से राहत मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।