Pratapgarh News : बकरी चराने के विवाद में किशोरी के सिर पर पत्थर से किशोर ने किया हमला, चली गई जान, केस दर्ज
प्रतापगढ़ के हथिगवां में बकरी चराने के विवाद में एक किशोर ने 14 वर्षीय किशोरी पर पत्थर से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। किशोरी को सीएचसी कुंडा जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

संसू, जागरण, कुंडा (प्रतापगढ़)। प्रतापगढ़ के हथिगहां इलाके में पत्थर से हमला करने से एक किशोरी की जान चली गई। बकरी चराने के विवाद को लेकर किशोर ने किशोरी पर पत्थर से हमला किया था। इस मामले में लड़की के परिवार के सदस्यों की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पत्थर के हमले से किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जानकारी होने पर वहां पहुंचे उसके परिवार के लोग उसे उपचार के लिए कुंडा सीएचसी पहंचे। वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर स्वजनों में रोना-पिटना मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टामर्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर प्रतापगढ़ में बिजली की मेनलाइन शिफ्टिंग कार्य टला, दशहरा व भरत मिलाप मेला के बाद होगा
हथिगवां क्षेत्र के टिकुरी दशरथपुर निवासी वंशीलाल की 14 वर्षीय बेटी सैलजा और 15 वर्षीय किशोर बुधवार की शाम को अपनी-अपनी बकरी चराने के लिए गांव के बाहर गए हुए थे। बताया जाता है कि वहां पर दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
विवाद के दौरान किशोर ने सैलजा के सिर पर पीछे से पत्थर से हमला कर दिया। इससे वह अचेत होकर गिर पड़ी। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे सैलजा के स्वजन उसे आनन-फानन लेकर सीएचसी कुंडा पहुंचे। वहां पर चिकित्सको ने उसका उपचार शुरू किया। करीब एक घंटे के बाद उसकी सांसे थम गई।
यह भी पढ़ें- हाईस्कूल पास ने कर दिया महिला के बच्चेदानी का आपरेशन, चली गई जान, कौशांबी में झोलाछाप के खिलाफ दी तहरीर
मौत की खबर सुनते ही स्वजनों में रोना पिटना मच गया। जिसके बाद स्वजन उसका शव लेकर घर चले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। उसके पिता वंशीलाल की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
इस संबंध में हथिगवां के एसएचओ नंदलाल सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपिता पिता-पुत्र की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।