Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neet Result 2025: नीट यूजी का परिणाम घोषित, यूपी के इन बच्चों ने कर दिया नाम रौशन

    प्रतापगढ़ जिले के सोनाक्षी सौम्या अभिषेक युवराज और मेहल ने नीट यूजी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उनकी सफलता पर परिवारों में खुशी की लहर है और उन्हें बधाईयाँ मिल रही हैं। लालगंज पट्टी और रानीगंज के इन छात्रों ने अपनी प्रतिभा से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। भैसौना गांव में कई युवा डॉक्टर बन चुके हैं जिससे वह डॉक्टरों का गांव बन गया है।

    By Ramesh Tripathi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 14 Jun 2025 07:40 PM (IST)
    Hero Image
    नीट में सोनाक्षी, सौम्या, अभिषेक, युवराज व मेहल को सफलता

    टीम जागरण, प्रतापगढ़। नीट यूजी का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। इसमें जिले की सोनाक्षी, सौम्या, अभिषेक, युवराज व मेहल को सफलता हासिल हुई। मेधावियों ने सफलता पर स्वजन जहां गदगद हैं, वहीं लोगों ने उन्हें माला पहनाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार लालगंज कस्बा के मनीपुर वार्ड निवासी व संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल तिवारी महेश की पुत्री सोनाक्षी तिवारी, पूरे पयाग देउम के अधिवक्ता विपिन शुक्ल की पुत्री सौम्या तथा हिरऊ का पुरवा बेलहा निवासी हरिशंकर मिश्र के पुत्र अभिषेक मिश्र ने नीट में सफलता हासिल की है।

    मेधावियों की सफलता पर ज्ञान प्रकाश शुक्ल, विकास मिश्र, केके शुक्ल, आशीष तिवारी, हरिश्चंद्र पांडेय, संदीप सिंह, प्रवीण यादव आदि ने इसे गौरवपूर्ण उपलब्धि कहा है। बनी तेरहमील प्रतिनिधि के अनुसार पट्टी तहसील के तिगुड़ी गांव निवासी युवराज पटेल पुत्र शिव गोपाल पटेल का चयन नीट में हुआ चयन होने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई।

    युवराज ने परीक्षा में 720 में 551 अंक प्राप्त किया। आल इंडिया रैंक में 11699 स्थान मिला है। इस बात की जानकारी हाेने पर डा. राजेश पटेल, डा. अखिलेश पटेल, दुर्गेश पटेल, शिक्षिका उर्मिला पटेल, भारतीय कुर्मी महासभा के अध्यक्ष आशीष पटेल, प्रधान मोती लाल वर्मा आदि ने खुशी जताई।

    रानीगंज प्रतिनिधि के अनुसार नारायण स्वरूप हास्पिटल प्रयागराज के संस्थापक डा राजीव सिंह के भतीजे मेहल सिंह ने नीट-2025 में आल इंडिया 9800 रैंक के साथ सफलता पाई। मेहुल के पिता आरके सिंह एयर फोर्स से रिटायर्ड होकर अब दिलीपपुर रानीगंज में शिक्षक हैं।

    उनकी माता डाक्टर रेखा सिंह चिकित्सक हैं। भैसौना गांव में कुछ वर्षों में 12 से अधिक युवा डाक्टर बन चुके हैं, जिससे यह गांव अब डाक्टर के नाम से जाना जाने लगा है। डा. राजीव सिंह ने मेहुल सिंह की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुंह मीठा कराया।