Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर की संपत्ति कुर्क होगी, प्रतापगढ़ डीएम का आदेश, मानिकपुर का है गैंग लीडर राजेश, 14 केस है दर्ज

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 07:08 PM (IST)

    प्रतापगढ़ में मादक पदार्थ तस्कर राजेश मिश्रा की अवैध कमाई से अर्जित संपत्ति जब्त करने का आदेश डीएम ने दिया है। गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई होगी। तस्कर के मकान दुकान मोटरसाइकिल और बैंक खाते कुर्क होंगे जिनकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ है। पुलिस अधीक्षक ने नशा तस्करी के रैकेट को खत्म करने का अभियान चलाने की बात कही।

    Hero Image
    प्रतापगढ़:में मादक पदार्थ तस्कर की डेढ़ करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की जाएगी।

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। अंतरराज्यीय शातिर मादक पदार्थ तस्कर राजेश मिश्रा पर कानून का शिकंजा कस गया है। जिला प्रशासन उसकी अवैध कमाई से अर्जित संपत्ति को जब्त करेगा। डीएम ने इसका आदेश शनिवार को दिया। यह कार्रवाई गैंग्सटर एक्ट के प्रविधानों के अंतर्गत की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंदीपुर मानिकपुर का रहने वाला राजेश अंतरराजयीय मादक पदार्थ तस्कर गैंग लीडर के तौर पर पुलिस रिकार्ड में दर्ज है। अभी पिछले सप्ताह उसके यहां से तस्करी करके गांजा, चरस व स्मैक पकड़ा गया था। कार समेत उन्नव के चार तस्कर पुलिस ने दबोचे थे। कार पर प्रेस, वकील व डाक्टर लिखकर यह तस्करी करते थे, ताकि पुलिस की नजरों से बच सकें। पुलिस ने उसकी क्राइम हिस्ट्री डीएम को भेजते हुए कार्रवाई की संस्तुति मांगी थी। जिला मजिस्ट्रेट शिव सहाय अवस्थी ने संपत्ति कुर्की की कार्रवाई का आदेश दे दिया।

    आरोपित का मकान, दुकान, बैंक खाता आदि कुर्क होगा

    पुलिस के अनुसार आरोपित द्वारा बनवाया गया मकान, दुकान, मोटर साइकिल तथा बैंक खाता कुर्क किया जाएगा। यह सब गैंग लीडर द्वारा आपराधिक कृत्य करके अवैध स्रोतों से अर्जित चल-अचल संपत्ति हे। कुल संपत्ति का मूल्य 1,49,56,939 रुपये है। राजेश मिश्रा पर मानिकपुर में एनडीपीएस एक्ट व गैंग्सटर जैसे 14 केस दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार मादक पदार्थ तस्कर राजेश पर रीवां मध्य प्रदेश में भी केस दर्ज है। समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आमजन में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने के लिए ऐसे तत्वों की निगरानी रखी जा रही है।

    क्या कहते हैं प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक

    इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार का कहना है कि नशा समेत किसी भी प्रकार की तस्करी के रैकेट को जड़ से खत्म करने का अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस-प्रशासन की ओर से पेशेवर एवं अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।

    नशे का रैकेट तोड़ने में पुलिस लेगी जनसहयोग

    प्रतापगढ़ जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। इसमें जनता से सहयोग मांगा जा रहा है। पुलिस कह रही है कि यदि कहीं अवैध मादक पदार्थों की बिक्री दिखे तो तुरंत मोबाइल नंबर 63 07 36 31 07 पर सूचित करें। उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस ने वादा किया है कि सूचना मिलते ही त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    नशा मुक्त करने की दिशा में पुलिस 

    पुलिस समाज को नशे से मुक्त करने और नागरिकों की सुरक्षा के लिए सतर्क है। उसे पता है कि हर नशेड़ी को पता है कि अवैध मादक पदार्थ कहां मिलता है तो नशेड़ी पर शिकंजा कसेगी। इससे पुलिस नशा तस्कर कारोबारियों तक पहुंच सकती है।