Pratapgarh के कस्तूरबा विद्यालयों में अब रोटी मेकर और जनरेटर की सुविधा मिलेगी, छात्राओं के साथ रसोइयों को मिलेगी राहत
प्रतापगढ़ के 15 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में बालिकाओं के लिए ऑटोमेटिक रोटी मेकर मशीन और जनरेटर लगाए जाएंगे। इससे रसोइयों का काम आसान होगा और छात्राओं को समय पर भोजन मिलेगा। हर विद्यालय को रोटी मेकर के लिए 4.25 लाख और जनरेटर के लिए 1.50 लाख रुपये मिलेंगे। जनरेटर से छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होगी।

संसू, जागरण, प्रतापगढ़। जनपद के सभी 15 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की बालिकाओं के लिए सुविधाएं और बढ़ने वाली हैं। इन विद्यालयों में अब आटोमेटिक रोटी मेकर मशीन के साथ जनरेटर की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए शासन ने निर्देश जारी किया है। इससे रसोयों का कार्य आसान हो जाएगा और समय पर बालिकाओं को भोजन मिल सकेगा।
इन मशीनों केे लग जाने से रसोइयों का कार्य आसान हो जाएगा। कस्तूरबा विद्यालयों में एक मुख्य रसोईया और दो सहायक कार्यरत हैं। सहायक रसोईया आटा गूंथने और रोटियां बेलने का काम करती हैं, जबकि मुख्य रसोईया रोटियां सेकती हैं। बड़ी संख्या में छात्राएं होने के कारण भोजन तैयार करने में अधिक समय लग जाता है, जिससे भोजन वितरण में देरी होती है। अब मशीनों की मदद से यह प्रक्रिया तेजी से पूरी होगी।
रोटी मेकर मशीन लगने से छात्राओं को समय पर और गर्मागर्म भोजन मिल सकेगा। इसऐ लिए हर विद्यालय को मशीन के लिए 4.25 लाख रुपये शासन से मिलेंगे। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसके साथ ही सभी कस्तूरबा विद्यालयों में डेढ़ लाख की लागत से जनरेटर लगेगा। इससे बालिकाओं को आवासीय एवं शिक्षण के दौरान गर्मी में परेशान नहीं होना होगा।
विद्यालयों में डिजटल कामकाज भी इससे बेहतर हो सकेगा। रात के समय बिजली कटने से छात्राओं की सुरक्षा में बाधा नहीं होगी। निर्बाध प्रकाश व्यवस्था से उनकी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। जिले के 15 ब्लाकों में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि कस्तूरबा विद्यालयों में छात्राओं को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जनपद के सभी 15 कस्तूरबा में राेटी मेकर मशीन के साथ ही जनरेटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रत्येक रोटी मेकर मशीन के लिए 4.25 लाख तथा जनरेटर के लिए 1.50 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। जल्द ही यह दोनों सुविधाएं कस्तूरबा में उपलब्ध होंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।