Pratapgarh News: युवती ने फंदे से लटक कर दी जान, प्रेम प्रसंग का मामला होने की चर्चा
प्रतापगढ़ के मजिस्ता कंधई गाँव में 24 वर्षीय रीना देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह घर से निकलने के बाद वह लापता हो गई थी और बाद में उसका शव एक बाग में पेड़ से लटका मिला। प्रेम प्रसंग की चर्चा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। रीना तीन भाई-बहनों में से एक थी।

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। मजिस्ता कंधई निवासी 24 वर्षीय अनुसूचित जाति की युवती ने बुधवार सुबह फंदे से लटक कर जान दे दी। चर्चा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है।
गांव निवासी मुन्ना लाल की पुत्री 22 वर्षीय रीना देवी बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे अचानक घर से कहीं बाहर चली गई। दो घंटे तक जब रीना घर वापस नहीं लौटी तो स्वजन उसकी खोजबीन करने लगे। 11 बजे ग्रामीणों ने घर से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर स्थित बाग में उसका शव एक जंगली पेड़ की डाल से रस्सी के सहारे लटकते देखा तो जानकारी स्वजन को दी।
युवती के मौत की सूचना पर स्वजन सहित तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। युवती ने किन कारणों से आत्म हत्या की इसके बारे में अभी स्वजन कुछ बता नहीं रहे हैं। रीना तीन भाई एवं तीन बहनों में तीसरे नंबर पर थी। सीओ पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी ने स्वजन से जानकारी ली।
चर्चा है कि युवती के प्रेमी की शादी हो गई और वह इस समय जेल में है। एसओ गुलाबचंद सोनकर ने बताया कि रात होने के कारण युवती के शव का अंतिम संस्कार स्वजन नहीं किए। वे गुरुवार को अंतिम संस्कार करेंगे। घटना की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।