Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अपराधियों के मददगार बनने वाले 11 पेशेवर जमानतदारों को किया गिरफ्तार, उगले कई राज

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Sat, 25 Oct 2025 05:46 PM (IST)

    प्रतापगढ़ पुलिस ने अपराधियों की मदद करने वाले 11 पेशेवर जमानतदारों को गिरफ्तार किया है। ये जमानतदार पैसे लेकर अपराधियों की जमानत लेते थे, जिससे वे जल्दी जेल से बाहर आ जाते थे। पुलिस ने 33 लोगों पर मामला दर्ज किया है और मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है। पूछताछ में जमानतदारों ने कई राज खोले हैं, जिसमें कुछ वकीलों के भी शामिल होने की बात सामने आई है।

    Hero Image

    अपराधियों के मददगार बनने वाले पेशेवर जमानतदार प्रतापगढ़ पुलिस की गिरफ्त में आए। सौ. पुलिस मीडिया सेल

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। मुल्जिम ने क्या किया है, कौन है, कितना बड़ा अपराधी है, किस जुर्म में पकड़ा गया है...। इन सवालों का जवाब खोजे बगैर पैसे की खातिर जमानतदार बनने वाले पेशेवरों के खिलाफ कार्रवाई की पहल हुई है। पुलिस ने 33 पर केस दर्ज करके शनिवार को 11 पेशेवरों को पकड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेशेवर जमानतदारों की मदद से जेल से छूट रहे बदमाश

    पुलिस मुठभेड़ व अन्य तरीकों से बदमाशों को पकड़ती है, लेकिन बदमाश पेशेवर जमानतदारों की मदद से कुछ ही दिन में जेल की सलाखों से आजाद हो जाते हैं। ऐसे में जिले में पुलिस द्वारा पेशेवर व फर्जी जमानतदारों के विरुद्ध विशेष अभियान शुरू किया गया है।

    इन जमानतदारों ने पुलिस के समक्ष खोले कई राज

    शनिवार को एसपी दीपक भूकर ने पत्रकारों को बताया कि अभियान के तहत पकड़े गए पेशेवर जमानतदारों से पूछताछ में कई बातों का पता चला है। एसपी ने कहा कि कुछ वकील भी इसमें शामिल बताए गए हैं। पकड़े गए पेशेवर जमानतदारों ने बताया कि वह अपनी जमीन के कागजात, परिचय पत्र आदि अधिवक्ताओं को दे देते थे। अधिवक्ता उनका प्रयोग करते रहते थे।

    मुल्जिमो को छुड़ाने में दो से तीन हजार रुपये मिलते थे

    पकड़े गए अधिकांश जमानतदारों ने पांच से अधिक मुल्जिमों की जमानत ली है। हर बार इनको दो से तीन हजार रुपये मिलते थे। साथ ही न्यायालय में जो शपथ पत्र दिया है, उसमें फर्जी तरीके से बताया कि हमारे द्वारा अन्य किसी की जमानत नही ली गई है।

    शामिल लोगों पर भी होगी कड़ी कार्रवाई 

    एसपी ने कहा कि इसमें शामिल वकील या अन्य जो भी लोग पाए जाएंगे उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दर्ज कराए गए केस की जांच के लिए एसआइटी गठित कर दी गई है। इसमें दाे इंस्पेक्टर व चार सब इंस्पेक्टर रखे गए हैं।

    यह भी पढ़ें- शृंगवेरपुर में बन रहा नाव आकृति का अनोखा म्यूजियम, रथ से अंदर जाएंगे पर्यटक, श्रीराम वनगमन की करेंगे जीवंत अनुभूति

    यह भी पढ़ें- Prayagraj University : पीसीबी छात्रावास रैगिंग प्रकरण में निलंबित 18 छात्रों का भविष्य दांव पर, अंतिम निर्णय जल्द