Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़ में UP बाेर्ड परीक्षा केंद्रों को लेकर आईं 100 आपत्तियां, इस बार कम बनाए गए 47 परीक्षा केंद्र

    Updated: Wed, 03 Dec 2025 01:56 PM (IST)

    प्रतापगढ़ में यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों को लेकर 100 आपत्तियां दर्ज की गई हैं, क्योंकि इस बार 47 केंद्र कम बनाए गए हैं। चार दिसंबर तक बोर्ड ने प्रबंध ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतापगढ़ में यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों को लेकर 100 आपत्तियां दर्ज की गईं

    संवाद सूत्र, जागरण प्रतापगढ़। यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने के लिए डीआईओएस कार्यालय में अभी तक 100 आपत्तियां ऑनलाइन प्राप्त हुई हैं। यूपी बोर्ड ने गत वर्ष की अपेक्षा इस बार जिले में 47 परीक्षा केंद्र कम बनाए हैं।

    परीक्षा केंद्रों की संख्या में कमी होने के कारण एडेड व वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधकों की बेचैनी बढ़ गई है। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जनपद में 153 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया है।

    जिसमें 12 राजकीय, 72 एडेड व 69 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। गत वर्ष 200 केंद्र बनाए गए थे। चार दिसंबर तक बोर्ड ने प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों से ऑनलाइन आपत्तियां मांगी हैं।

    जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने बताया कि चार दिसंबर तक प्रबंधक व प्रधानाचार्य ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। अभी तक 100 आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। इसके बाद जिला कमेटी आपत्तियों का निस्तारण करेगी। केंद्रों पर अंतिम मुहर बोर्ड से लगेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- CBSE ने कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए कौशल शिक्षा की अनिवार्य, अब बच्चे सीखेंगे मशीन लर्निंग और सेवा कार्य जैसी गतिविधियां