Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोडवेज बस चालक की लापरवाही से बाइक सवार महिला की मौत, प्रतापगढ़ में सवारी उतारने के लिए अचानक बस रोकने से हादसा

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 08:14 PM (IST)

    प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर में शनिवार को दुखद घटना हुई। तेज रफ्तार रोडवेज बस और बाइक टकरा गई। इस हादसे में बाइक पर बैठी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।

    Hero Image
    प्रतापगढ़ में इसी रोडवेज बस की टक्कर से महिला की जान चली गई। जागरण

    संसू , जागरण, लीलापुर (प्रतापगढ़)। रोडवेज बस के चालक की लापरवाही से एक महिला की जान चली गई। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल भी हुई है। हुआ यूं कि सवारी उतारने के चक्कर में चालक ने सड़क पर अचानक ब्रेक लगाकर अचानक बस को रोक दिया। इसी दौरान पीछे से आ रही बाइक बस से टकरा गई और यह हादसा शनिवार को हो गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज रफ्तार रोडवेज बस के अचानक रुकने से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रुप से घायल है और चालक को मामूली चोट आई है । घटना के बाद चीख-पुकार मच गई और मौके पर भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। उधर जानकारी मिलने पर महिला के रिश्तेदार ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अपने वाहन से राजा प्रताप बहादुर अस्पताल ले गया।

    यह भी पढ़ें- अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर की संपत्ति कुर्क होगी, प्रतापगढ़ डीएम का आदेश, मानिकपुर का है गैंग लीडर राजेश, 14 केस है दर्ज

    गिरधर सहाय गांव में रिश्तेदार के घर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से नगर कोतवाली का रहने वाला धर्मेंद्र दो महिलाओं को लेकर घर लौट रहा था। तिना चितरी गेट के पास सवारी लेकर लालगंज की ओर से सवारी लेकर प्रतापगढ़ डिपो जा रही लालगंज डिपो की बस से बाइक की टक्कर हुई। हादसे में दुर्री गांव की पूजा वर्मा पत्नी उमेश वर्मा की मौके पर मौत हो गई। एक महिला जख्मी हो गई, जबकि बाइक चला रहा नगर कोतवाली के धर्मेंद्र को मामूली चोट आई। 

    यह भी पढ़ें- Pratapgarh News : करंट से मां-बेटे की दर्दनाक मौत दे गया गम, मां की चीख सुनकर बचाने गया था बेटा

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सवारी उतारने के लिए रोडवेज चालक बस को अचानक साइड में लगा दिया जिससे बाइक सवार रोडवेज से टकरा गया और यह गंभीर हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। साथ ही कार्रवाई कर रही है।

    गनीमत रही कि बाइक चालक को भी मामली चोटें आई हैं । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस ने लीलापुर में बस को रुकवाकर कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।