Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज को कल मिलने जा रही है पांचवीं वंदे भारत, सवा पांच घंटे में यात्री छिवकी से पहुंच जाएंगे खजुराहो

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Fri, 07 Nov 2025 02:27 PM (IST)

    प्रयागराज को पांचवीं वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है, जो धार्मिक शहरों को जोड़ेगी। यह ट्रेन काशी, विंध्याचल, प्रयाग, चित्रकूट और खजुराहो को कनेक्ट करेगी, जिससे यात्रियों का समय बचेगा। आठ नवंबर को यह विशेष ट्रेन के रूप में चलेगी और प्रयागराज छिवकी से खजुराहो तक का रास्ता सिर्फ सवा पांच घंटे में पूरा होगा। रेलवे बोर्ड जल्द ही नियमित सेवा की घोषणा करेगा।

    Hero Image

    प्रयागराज को मिलेगी पांचवीं वंदे भारत, खजुराहो तक का सफर आसान और आरामदायक होगा। 

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रयागराज को पांचवीं वंदे भारत मिलने जा रही है। यह ट्रेन धार्मिक शहरों को जोड़ेगी। काशी, विंध्याचल, प्रयाग, चित्रकूट, एक ही ट्रेन से कुछ घंटों के अंतराल में जुड़ जाएंगे और गंतव्य खजुराहो तक होने से छतरपुर भी इसका हिस्सा बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ नवंबर को विशेष ट्रेन के रूप में चलेगी 

    यह वंदे भारत सामान्य ट्रेनों की तुलना में लगभग एक से दो घंटा समय भी बचाएगी। आठ नवंबर को यह विशेष ट्रेन के रूप में चलेगी और सभी स्टेशनों पर भव्य स्वागत होगा। यह ट्रेन सुबह 8:05 बजे बनारस रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। रास्ते में वाराणसी कैंट, विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट, बांदा और महोबा स्टेशन पर रुकेगी। शाम ठीक 4:25 बजे खजुराहो पहुंच जाएगी। यानी पूरी यात्रा सिर्फ आठ घंटे 20 मिनट की।

    आठ कोच की होगी वंदे भारत 

    प्रयागराज छिवकी से खजुराहो तक का रास्ता महज पांच घंटे 15 मिनट में पूरा हो जाएगा। इससे पहले इस रूट पर यात्रा करने में साढ़े छह घंटे से अधिक का समय लगता था। उद्घाटन के दिन ट्रेन का नंबर 02582 होगा। यह आठ कोच वाली ट्रेन होगी, जिसमें सात चेयर कार और एक एग्जीक्यूटिव चेयर कार कोच होगा।

    छिवकी में सांसद-विधायक करेंगे ट्रेन का स्वागत  

    आरामदायक सीटें, आटोमैटिक दरवाजे, वाई-फाई, सीसीटीवी और बेहतर खान-पान की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। खास बात यह कि ट्रेन का लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर दोनों उत्तर मध्य रेलवे के ही होंगे। हर स्टाप पर स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रयागराज छिवकी में स्थानीय सांसद-विधायक सहित तमाम जनप्रतिनिधि पहुंचेंगे। फूलों की मालाएं, ढोल-नगाड़े और जलपान के साथ ट्रेन का स्वागत होगा।

    नियमित ट्रेन सेवा की घोषण रेलवे बोर्ड जल्द करेगा 

    उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि आठ नवंबर को सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर स्वागत समारोह आयोजित किए गए हैं। नियमित सेवा कब शुरू होगी, इसकी घोषणा रेलवे बोर्ड जल्द करेगा। तब ट्रेन नंबर 26505 और 26506 होगा। पर्यटकों के लिए यह ट्रेन बहुत लाभदायक होगी, क्योंकि खजुराहो के विश्व प्रसिद्ध मंदिर अब वाराणसी और प्रयागराज से कुछ ही घंटों की दूरी पर होंगे।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में विस्तारित क्षेत्र के स्कूलों के शिक्षकों का बदलेगा संवर्ग, देना होगा शपथपत्र, नगरीय संवर्ग में रहेंगे सबसे नीचे

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में शार्ट सर्किट से आभूषण एवं कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, 10 लाख रुपये का नुकसान, आग बुझाने में लगे 3 घंटे