Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाहाबाद हाई कोर्ट में न्यायमूर्ति अमिताभ राय और राजीव लोचन शुक्ल ने ली शपथ, HC में CJ के अलावा न्यायाधीशों की संख्या हुई 86

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 01:00 PM (IST)

    इलाहाबाद हाई कोर्ट में न्यायमूर्ति अमिताभ राय और राजीव लोचन शुक्ल ने मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली के समक्ष पद की शपथ ली। इसके साथ ही मुख्य न्यायमूर्ति के अलावा हाई कोर्ट में न्यायमूर्तियों की संख्या 86 हो गई है जबकि स्वीकृत पद 160 हैं। सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने 25 मार्च को इन नामों की सिफारिश की थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति पद को 26 नामों की संस्तुति की गई है।

    Hero Image
    इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अमिताभ राय और राजीव लोचन शुक्ला ने शपथ ली।

    प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट में नव‌नियुक्त न्यायमूर्तिद्वय अमिताभ राय और राजीव लोचन शुक्ल ने सोमवार सुबह यहां मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली के न्याय कक्ष में पद की शपथ ली। इसके साथ ही एशिया के सबसे बड़े उच्च न्यायालय में न्यायमूर्तियों की संख्या मुख्य न्यायाधीश को छोड़ कर 86 हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि अब भी इलाहाबाद हाई कोर्ट में न्यायमूर्तियों के पद रिक्त हैं, क्योंकि कुल स्वीकृत पदों की संख्या 160 है। तीन वर्तमान न्यायमूर्तियों का स्थानांतरण भी हो गया है। उनके नवीन कार्यस्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद यह संख्या 83 रहेगी।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में तेंदुआ का युवक पर हमला, हाथ में पंजा मारकर किया घायल, वन विभाग की टीम ने पकड़ने को बिछाया जाल

    शपथ समारोह के कारण अदालतें 10.45 बजे बैठीं । समारोह में सभी न्यायमूर्तिगण,न्यायिक अधिकारी, स्वजन व अधिवक्ता मौजूद थे। समारोह का मार्बल हाल में सजीव प्रसारण भी किया गया। लखनऊ खंडपीठ में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता अमिताभ राय व इलाहाबाद हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव लोचन शुक्ल के नाम की सिफारिश इसी साल 25 मार्च को सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने की थी।

    यह भी पढ़ें- कौशांबी में बाइक पर अर्थी ले जा जाने का वीडियो प्रसारित, 25 सेकेंड के VIDEO ने मानवीय संवेदना को झकझोर दिया, व्यवस्था पर भी सवाल

    इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति पद के लिए हाल ही में 26 नामों की संस्तुति और की गई है। इनमें 12 हाई कोर्ट के अधिवक्ता जबकि 14 उच्चतर न्यायिक सेवा के अधिकारी हैं। राजीव लोचन शुक्ला के बाबा महेश नारायण शुक्ला इलाहाबाद हाई कोर्ट में वर्ष 1983-85 में मुख्य न्यायमूर्ति रहे थे।

    यह भी पढ़ें- लखनऊ-अयोध्या से By Road प्रयागराज आने वाले ध्यान दें... फाफामऊ पुल पर कल से बंद हो जाएगा आवागमन, सिर्फ इन वाहनों को ही मिलेगी छूट

    comedy show banner
    comedy show banner