Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MNIT के बीटेक छात्र ने परीक्षा के आखिरी दिन दे दी जान, हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका मिला; क्लासमेट दंग

    Updated: Thu, 22 May 2025 08:29 PM (IST)

    MNIT Prayagraj Suicide प्रयागराज के MNIT में बीटेक छात्र निकेश कुमार रोहिदास ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परीक्षा के आखिरी दिन हुई इस घटना से सहपाठी हैरान हैं। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के आने का इंतजार है।

    Hero Image
    घटनास्थल पर मौजूद एमएनएनआइटी के प्रशासनिक अधिकारी व शिक्षक। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) के बीटेक छात्र निकेश कुमार रोहिदास ने परीक्षा के आखिरी दिन फंदे पर लटककर जान दे दी। इस घटना से सहपाठी समेत अन्य लोग हतप्रभ रह गए।

    शिवकुटी पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की, लेकिन कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। छात्र ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, यह भी साफ नहीं है। पुलिस उसके मोबाइल, डायरी को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। बेटे की मौत खबर सुनकर परिवार वाले भी छत्तीसगढ़ से यहां आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ के जाजगीर जिले के सेनेरिया गांव निवासी अमृत लाल का 24 वर्षीय बेटा निकेश कुमार रोहिदास एमएनएनआइटी में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र था। वह संस्थान के परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद छात्रावास के कमरा नंबर 101 में दो अन्य छात्रों के साथ रहता था।

    बताया गया है कि गुरुवार को सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा का आखिरी दिन था। सुबह साढ़े नौ से 12 बजे के बीच परीक्षा थी, जिसमें निकेश कुमार शामिल नहीं हुआ था। बाकी सहपाठी परीक्षा देकर हास्टल पहुंचे तो कमरा भीतर से बंद था। उन्होंने खटखटाते हुए आवाज लगाई लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला।

    अनहोनी की आशंका छात्रों ने छात्रावास के वार्डन और पुलिस को खबर दी। शिवकुटी पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो छात्र फंदे पर लटक रहा था। यह देख सहपाठी और दूसरे छात्र हतप्रभ रह गए। उन्हें समझ में नहीं आया कि आखिरकार निकेश ने खुदकशी क्यों की। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ कमरे की छानबीन की मगर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। छात्रों से भी पूछताछ की गई, लेकिन वह कारण नहीं बता सके।

    आखिर क्या है आत्महत्या का कारण

    बीटेक छात्र निकेश ने जिस तरह से आत्मघाती कदम उठाया, उससे हास्टल के दूसरे अंतेवासी भी काफी परेशान हैं। शुरुआती छानबीन और छात्रों के पूछताछ के आधार पर पुलिस मान रही है कि आत्महत्या का संबंध परीक्षा से हो सकता है, क्योंकि कोई छात्र परीक्षा नहीं छोड़ता है।

    ऐसा तभी हो सकता है, जब पहले दिए गए पेपर में उसका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है। हालांकि इस तथ्य को पुलिस भी पूरी तरह से मुतमईन नहीं है। ऐसे में पुलिस के सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर छात्र ने आत्महत्या क्यों की। घरवालों के आने पर पुलिस उनसे भी पूछताछ करेगी।

    एमएनआइटी के हास्टल में बीटेक छात्र ने फंदे पर लटककर जान दी है। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मोबाइल को कब्जे में लेकर आत्महत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है।

    -अभिजीत, एडीसीपी सिटी