Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Fire Incident : शहर के रामबाग में बिजली उपकरणों के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 01:32 PM (IST)

    प्रयागराज शहर के रामबाग मुहल्ले में रितेश अग्रवाल के बिजली उपकरण गोदाम में आग लगने से भारी नुकसान हुआ। दोपहर करीब 12 बजे लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियों को एक घंटे से अधिक समय लगा। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

    Hero Image
    प्रयागराज के रामबाग स्थितबिजली के गोदाम में आग लगने के बाद जुटी लोगों की भीड़। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Prayagraj Fire Incident शहर के रामबाग इलाके में सोमवार दोपहर शार्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक आग बुझाई जाती, लाखों का नुकसान हो चुका था। दमकल की गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Fire Incident रामबाग चौराहे के पास लेडीज पार्क के सामने रहने वाले रितेश अग्रवाल के दो मंजिला मकान के भूतल पर बिजली उपकरणों का गोदाम है। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे दूसरी मंजिल पर मौजूद रितेश अग्रवाल ने गोदाम से धुआं उठा देखा। शोरगुल होने पर मुहल्ले के लोग भी जुट गए। आग देख खलबली मच गई। रितेश अग्रवाल और मुहल्ले वासी जब तक कुछ समझ पाते, तेज लपटें उठने लगीं। घरवालों ने किसी प्रकार भागकर अपनी जान बचाई। भीषण आग लगने की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी गई।

    Prayagraj Fire Incident आग लगने की जानकारी मिलने पर अग्निशमन दल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि आग इतनी भीषण थी कि तीन फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक लाखों रुपये का गोदाम में रखा बिजली उपकरण जलकर राख हो चुका था। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी चंद्र मोहन शर्मा का कहना है कि करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।