Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में दलित नाबालिग लड़की की ग्राम प्रधान ने जबरन मंदिर में कराई शादी, लड़का है बालिग, प्रधान पुलिस हिरासत में

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 02:42 PM (IST)

    प्रयागराज के गंगापार स्थित मऊआइमा के एक गांव में दलित नाबालिग लड़की की शादी गांव के ही बालिग लड़के से करा दी गई। जबरन इस शादी को कराने का आरोप ग्राम प्रधान पर है कि उसने मंदिर में दोनों क शादी करा दी। लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस आरोपित ग्राम प्रधान को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    प्रयागराज में नाबालिग दलित लड़की की जबरन शादी कराने के आरोप में ग्राम प्रधान को पुलिस ने हिरासत में लिया।

    संसू ,जागरण, हरिसेनगंज (प्रयागराज)। प्रयागराज के गंगापार में नाबालिक लड़की के विवाह का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के प्रधान ने जबरन लड़की का विवाह गांव के ही एक युवक से मंदिर में करा दिया। मामला तब उजागर हुआ जब लड़की के पिता ने थाने में तहरीर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सक्रिय हुई पुलिस ने तत्काल आरोपित प्रधान को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अब क्या पुलिस आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी या फिर मामले को रफा-दफा कर दिया जाएगा। हालांकि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा। 

    यह भी पढ़ें- Prayagraj Flood Alert : गंगा-यमुना और टोंस नदियां फिर खतरे के निशान के करीब, प्रयागराज में अभी और बढ़ेगा पानी

    दलित नाबालिक लड़की का गांव के ही बालिक लड़के के साथ ग्राम प्रधान द्वारा मंदिर मे जबरन शादी कराने का मामला प्रकाश में आया तो खलबली मच गई। पीड़ित लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित ग्राम प्रधान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Diabetes संग मोटापा भी है तो आपके लिए ये दवा कारगर है, सप्ताह में एक बार इंजेक्शन से लेनी होगी, विशेषज्ञ दे रहे सलाह

    मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव के ग्राम प्रधान पर आरोप है कि उसने अपने ही गांव के मंदिर में बालिग लड़के की शादी नाबालिक दलित लड़की से जबरन करा दिया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो गया। हालांकि दैनिक जागरण प्रसारित वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

    यह भी पढ़ें- UP PET 2025 : अभ्यर्थियों से पूछा- बैंक आफ हिंदुस्तान कब स्थापित हुआ? पीईटी प्रश्नपत्र में सारिणी-ग्राफिक्स के प्रश्न ने उलझाया

    पीड़ित लड़की के पिता ने ग्राम प्रधान पर जबरन लड़के से शादी करवाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। तो मऊआइमा पुलिस प्रधान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं ग्राम प्रधान ने इस मामले में  सफाई दी है। उसने अपनी संलिप्तता से इंकार कर रहा है।

    इस संबंध में इंस्पेक्टर मऊआइमा पंकज अवस्थी का कहना है कि आरोपित ग्राम प्रधान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के उपरांत अगर मामला सही पाया गया तो आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।