Gyanvapi Wuzukhana Survey Case : इलाहाबाद हाई कोर्ट में ज्ञानवापी वुजुखाना सर्वे मामले में अब 12 जनवरी को होगी सुनवाई
Gyanvapi Wuzukhana Survey Case इलाहाबाद हाई कोर्ट में ज्ञानवापी वुजुखाना सर्वेक्षण मामले की अगली सुनवाई अब 12 जनवरी को होगी। राखी सिंह की सिविल पुनरीक ...और पढ़ें

Gyanvapi Wuzukhana Survey Case ज्ञानवापी वुजुखाना मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सुनवाई की तिथि नियत की गई है।
विधि संवाददाता, जागरण, प्रयागराज। Gyanvapi Wazukhana Survey Case इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर स्थित वुजुखाने का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) से वैज्ञानिक सर्वे कराने की मांग में दाखिल राखी सिंह की पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई के लिए अगली तारीख 12 जनवरी 2026 नियत की है।
Gyanvapi Wazukhana Survey Case यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के स्थगनादेश के कारण सुनवाई टालते हुए दिया है। राखी सिंह की तरफ से अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने कोर्ट को बताया कि 12 दिसंबर 2024 का स्थगन आदेश अब भी प्रभावी है। इस स्थगन आदेश के तहत किसी भी न्यायालय को किसी भी तरह के अंतरिम या अंतिम सर्वे का निर्देश देने पर रोक लगाई गई है।
Gyanvapi Wazukhana Survey Case अंजुमन इंतजामिया मसाजिद की ओर से अधिवक्ता सैयद अहमद फैजान ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष ज्ञानवापी मामले में सुनवाई की अगली तिथि 16 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। इस पर हाई कोर्ट में सुनवाई के लिए 12 जनवरी 2025 की तारीख लगा दी। इस दिन दो बजे सुनवाई होगी।
Gyanvapi Wazukhana Survey Case पुनरीक्षण याचिका में वाराणसी के जिला जज के 21 अक्टूबर 2023 के उस आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें एएसआइ को वुजुखाना क्षेत्र का सर्वे करने का निर्देश देने से इन्कार कर दिया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।