Inspire Award : प्रयागराज के बेसिक स्कूलों के विद्यार्थी पिछड़े, लक्ष्य 11,675 लेकिन मात्र 515 आवेदन हुए आनलाइन
Inspire Award प्रयागराज में इंस्पायर अवार्ड के लिए लक्ष्य के मुकाबले बहुत कम आवेदन आए हैं जिससे शिक्षा विभाग चिंतित है। जिले में बेसिक स्कूलों के विद्यार्थियों की भागीदारी भी कम है। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज मंडल का नामांकन औसत से कम है जबकि कुछ अन्य मंडलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिलों में अंबेडकर नगर शामिल है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। इंस्पायर पुरस्कार के आवेदन में यूं तो प्रयागराज पिछड़े जिलों में शामिल है। यहां का लक्ष्य 11,675 विद्यार्थियों का है लेकिन अब तक मात्र 515 आवेदन आनलाइन हुए हैं। इसमें भी बेसिक स्कूलों के विद्यार्थियों की संख्या बहुत कम है जबकि कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को आवेदन कराना है।
प्रयागराज में कुल 394 उच्च प्राथमिक और 606 संविलयन विद्यालय हैं। माध्यमिक स्तर के 1,185 विद्यालय हैं। इंस्पायर पुरस्कार के लिए आए आवेदनों में बेसिक स्कूलों के मात्र 183 और माध्यमिक स्कूलों से 332 हैं।
करछना विकास खंड में सब से अधिक 59, फूलपुर में 29, हंडिया में 45, बारा मेंं पांच, नगर क्षेत्र में पांच, कोरांव में दस मेजा विकासखंड में पांच, सोरांव विकासखंड में पांच विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डा. लाल जी यादव ने बताया कि कुल लक्ष्य की बात की जाए तो 420310 विद्यार्थियों का आवेदन इंस्पायर पुरस्कार के लिए किया जाना है।
अब तक सिर्फ 48,790 आवेदन देशभर से हुए हैं। 26 अगस्त की समीक्षा के बाद सिर्फ 7,787 आवेदन बढ़े। उत्तर प्रदेश के लिए औसत नामांकन 11.61 प्रतिशत तय है जबकि प्रयागराज मंडल में 10.84 प्रतिशत नामांकन हुआ है। गोरखपुर मंडल अब भी सब से पिछड़ा है।
राज्य के औसत से पीछे जिलों की बात करें तो प्रदेश में 51 जनपद इस सूची में शामिल हैं। बलिया सब से फिसड्डी जिला है। यहां 2.31 प्रतिशत की दर से पंजीयन हुआ है। पिछली समीक्षा में प्रतापगढ़ पीछे था,अब थोड़ा सुधार हुआ है। यहां 2.55 प्रतिशत की दर से पंजीयन फार्म भरवाया जा रहा है।
अमरोहा, गोरखपुर, सोनभद्र, गाजीपुर, आगरा, गोंडा, कुशीनगर, देवरिया, चंदौली, मऊ, कानुपर नगर, सीतापुर, सिद्धार्थनगर, बहराइच, कासगंज, फिरोजाबाद, जालौन, रायबरेली, अलीगढ़ में भी उम्मीद के अनुरूप विद्यार्थियों के आवेदन नहीं भराए जा रहे हैं।
लक्ष्य से अधिक आवेदन कराने वाले आठ मंडल
इस्पायर पुरस्कार के लिए आवेदन प्रदेश के आठ मंडलों में सब से अधिक किए गए। इनमें शीर्ष पर अयोध्या मंडल 21.82 प्रतिशत आवेदन के साथ है। यहां कुल 5635 आवेदन हुए हैं। चित्रकूट मंडल, लखनऊ, मुरादाबाद, बरेली, बस्ती, मेरठ और अलीगढ़ मंडल में भी संतोषजनक आवेदन हुए हैं। प्रदेश के औसत के सापेक्ष कुल 24 जिलों में अधिक आवेदन हुए हैं। इनमें अंबेडकर नगर 40.31 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है। उन्नाव, बागपत, हरदोई, मुरादाबाद, चित्रकूट, फतेहपुर, बाराबंकी, महोबा में भी विद्यार्थियों के आवेदन का स्तर प्रदेश के सापेक्ष अधिक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।