Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News : विद्यार्थी निश्शुल्क टोल फ्री नंबर पर करें स्कूल में पढ़ाई संबंधी शिकायतें, आप भी इसे नोट कर लें

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 06:36 PM (IST)

    स्कूल में नियमित कक्षा नहीं चल संचालित हो रही हैं पढ़ाई का स्तर ठीक नहीं है तो विद्यार्थियों के साथ ही अभिभावकों टोल फ्री नंबर पर शिकायत करें। इसका तत्काल निस्तारण हो सकेगा। यह नंबर सभी विद्यालयों के नोटिस बोर्ड व मुख्य प्रवेश द्वार पर लिखे जाने का निर्देश है।

    Hero Image
    प्रयागराज में शिक्षा के स्तर को सुधारने का प्रयास शासन स्तर से किश जा रहा है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। बच्चों व अभिभावकों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए निश्शुल्क टोल फ्री नंबर 1800-889-3277 शुरू किया गया है। यह नंबर सभी विद्यालयों के नोटिस बोर्ड व मुख्य प्रवेश द्वार पर लिखे जाने का निर्देश है। यदि किसी स्कूल में नियमित कक्षा नहीं चल रही, पढ़ाई का स्तर ठीक नहीं है तो उसकी शिकायत स्वयं विद्यार्थी इस नंबर पर कर सकते हैं। अभिभावक भी इसका प्रयोग कर सकते हैं। इस व्यवस्था की निगरानी स्कूल शिक्षा महानिदेशक स्वयं कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने जारी किया पत्र

    स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सभी स्कूलों में अभिभावक शिक्षक समिति बनाई जाए। वहां आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निस्तारण हो। शिक्षा विभाग ब्लाक, जिला व राज्य स्तर पर ऐसी व्यवस्था करे कि बच्चों की शिकायत व कार्रवाई की समीक्षा की जा सके। यह भी निर्देशित है कि आरटीई के नियमों का अनुपालन किया जाए। छात्र छात्राओं को शारीरिक दंड भी नहीं दिया जाए। किसी बच्चे का मानसिक उत्पीड़न भी न हो। इसका उल्लंघन होने पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाए।

    क्या कहते हैं बेसिक शिक्षाधिकारी

    बेसिक शिक्षाधिकारी देवव्रत सिंह ने बताया कि स्कूलों में शिकायत पेटिका रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें समय समय पर खोल कर देखा जाए। शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण भी किया जाएगा। किसी बच्चे के साथ जाति, धर्म, लिंग आधारित दुर्व्यवहार या भेदभाव भी न हो इसे लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं। छात्र छात्राओं को कदापि दंड न दिए जाने के निर्देश पर अमल कराया जाएगा।

    कक्षा में ये सब है प्रतिबंधित 

    बच्चों को फटकारने, पीटने, चिकोटी काटने, बच्चों को परिसर में दौड़ाने, चपत लगान, घुटनों के बल बैठाने जैसे कार्य भी नहीं करने हैं। कक्षा में अकेले बंद करना, बिजली का झटका देना, अपमानित करके नीचा दिखाने, शारीरिक व मानसिक रूप से अन्य आघात पहुंचाना प्रतिबंधित है।

    15 वर्ष से अधिक असाक्षरों का उल्लास सर्वे एप पर पंजीकरण

    इन दिनों सभी विद्यालयों में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है। आठ सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए विविध गतिविधियां हो रही हैं। उल्लास सर्वे एप पर नामित सर्वेयर घर-घर जाकर 15 वर्ष से अधिक के असाक्षरों का पंजीयन कर रहे हैं।

    साक्षर बनाने में करेंगे सहयोग

    अभियान चलाकर जनपद के समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय (परिषदीय तथा मान्यता प्राप्त), हाईस्कूल व इंटर कालेज (समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त), डिग्री कालेज, बीएड व डीएलएड कालेज तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्वयंसेवी के रूप में चिह्नित किया जा रहा है। वे अपने निवास क्षेत्र में लोगों को साक्षर बनाने में सहयोगी बनेंगे।

    ग्रामीण स्तर पर होंगे कार्यक्रम

    बीएसए देवव्रत सिंह के अनुसार अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस जनपद, विकास खंड व ग्राम स्तर पर संचालित विद्यालयों में मनाया जाएगा। उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत विकास खंड स्तर पर ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य, किसान, महिलाएं, सेवानिवृत्त कर्मचारी, एसएमसी सदस्य, स्वयं सहायता समूह के सदस्य नव साक्षर व असाक्षर आदि की बैठकें होंगी।

    अशिक्षितों को साक्षर बनाने का करेंगे प्रयास

    जनपद के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक, विद्यार्थी, ग्राम प्रधान, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणजनों के साथ साक्षरता रैली, प्रभात फैरी, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन किया जाएगा। इस बीच ग्राम पंचायतों के किसानों की परिचर्चा भी आयोजित कराई जाएगी। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं महिलाएं अशिक्षित लोगों को जागरूक कर साक्षर बनाने का प्रयास करेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner