Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaushambi Police Encounter : पुलिस मुठभेड़ में लूट का आरोपित बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, लूट का आरोपित है

    कौशांबी जिले में कोखराज हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों और आरोपित की बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस ने ट्रेस किया था। एसओजी और कोखराज पुलिस ने बरीपुर पुल के पास आरोपित को घेरा। उसने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग करने पर बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे पकड़ लिया गया।

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava Updated: Thu, 28 Aug 2025 01:09 PM (IST)
    Hero Image
    कौशांबी में आभूषण लूट का मुख्य संदिग्ध पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया।

    जागरण संवाददाता, कौशांबी l Kaushambi Police Encounter कोखराज क्षेत्र के केशौवापुर में 23 अगस्त को आभूषण और रुपये से भरा बlक्स लूट के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी। पकड़े गए आरोपितकी पहचान प्रयागराज के पुरामुफ्ती क्षेत्र के मंदर निवासी सुमित पासी पुत्र संतोष पासी के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोखराज में परचून की दुकान से लूट हुई थी 

    कोखराज क्षेत्र के केशौवापुर मजरा बम्हरौली निवासी सूर्यभान सिंह की परचून की दुकान है । पीड़ित के मुताबिक 23 अगस्त को उसकी पत्नी दुकान पर थी। इस दौरान एक बदमाश पत्नी को चकमा देकर दुकान में रखा ज्वैलरी व नकदी से भरा बlक्स लूट कर भाग निकला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

    सीसीटीवी व बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने किया ट्रेस 

    Kaushambi Police Encounter एसपी राजेश कुमार ने बताया कि हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों और आरोपित की बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस ने उसे ट्रेस किया। गुरुवार रात मुखबिरों की सूचना पर एसओजी और कोखराज थाना पुलिस ने बरीपुर पुल के पास आरोपी का पीछा किया। भागने की कोशिश में आरोपित ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की गोली सुमित के पैर में लगी।

    चोरी की बाइक, तमंचा व कारतूस संग लूट का सामान बरामद 

    Kaushambi Police Encounter सीओ सिराथू सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक, अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और लूटा गया सामान बरामद किया गया है। घायल आरोपित को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी है।