Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Magh Mela 2026 : प्रयागराज में संगम की रेती पर खाकचौक के संत धरने पर बैठे, दलदली जमीन आवंटित करने पर जताया आक्रोश

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Tue, 09 Dec 2025 04:03 PM (IST)

    Magh Mela 2026 प्रयागराज में माघ मेला की तैयारियों के बीच, खाकचौक के संत आवंटित दलदली भूमि के विरोध में धरने पर बैठ गए। महामंडलेश्वर संतोष दास महाराज ...और पढ़ें

    Hero Image

    Magh Mela 2026 संगम से दूर दलदली जमीन आवंटन के विरोध मेला प्राधिकरण मुख्यालय के बाहर धरना देते संत। जागरण 

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Magh Mela 2026 माघ मेला 2026 की तैयारियों को अंतिम रूप देने में माघ मेला प्रशासन जुटा है। इन दिनों भूमि आवंटित की जा रही है। इधर जमीन आवंटन को लेकर खाकचौक के संत असंतुष्ट नजर आ रहे हैं। मंगलवार को माघ मेला में दलदली जमीन आवंटित करने के विरोध में खाकचौक के संत धरने पर बैठ गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दलदली जमीन में संतों का शिविर लगना मुश्किल 

    Magh Mela 2026  महामंडलेश्वर संतोष दास महाराज सतुआ बाबा के नेतृत्व संतगण सेक्टर पांच से पैदल ही मेला प्रशासन कार्यालय पहुंचे। इसके बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण मुख्यालय के बाहर धरना दे दिया। संतोष दास महाराज ने बताया कि मेला संतों और कल्पवासियों का है मगर प्रशासन संतों को संगम से दूर बदरा सोनौटी के पास जमीन आवंटित किया है। बताया कि वहां की जमीन दलदली है। ऐसे में संतों का शिविर लग पाना मुश्किल होगा।

    धरनास्थल पर एडीएम व उप मेला अधिकारी पहुंचे 

    Magh Mela 2026  खाकचौक के संतों के धरना देने की सूचना मिलने पर वहां एडीएम दयानंद प्रसाद और उप मेला अधिकारी विवेक शुक्ला पहुंच गए हैं, जो संतों से वार्ता कर रहे हैं। वह संतों को आश्वस्त करने का प्रयास कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Magh Mela 2026 : प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा होगी चाक-चौबंद, यात्री बिना परेशानी के प्लेटफार्म पर पहुंच सकेंगे

    यह भी पढ़ें- Magh Mela 2026 : संगम स्नान संग काशी विश्वनाथ व अयोध्या में रामलला का दर्शन आसान होगा, प्रतिदिन चलेगी रिंग रेल