Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज जंक्शन पर मिलेगा देश का पहला रैपिडो बाइक स्पेस, यात्रियों को स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही मिलेगी सुविधा

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 04:37 PM (IST)

    उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जंक्शन पर रैपिडो बाइक के लिए विशेष स्थान उपलब्ध कराएगा ऐसा करने वाला यह देश का पहला रेलवे स्टेशन होगा। रैपिडो बाइक टैक्सी सेवा यात्रियों को स्टेशन से उनके गंतव्य तक पहुंचने में मदद करेगी। रेलवे ने रैपिडो के आवेदन को स्वीकार कर लिया है और स्थान चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    Hero Image
    एनसीआर भारत में पहली बार प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर रैपिडो बाइक सेवा शुरू करेगा।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे (NCR) यात्री सुविधाओं की दिशा में देश में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। एनसीआर प्रयागराज जंक्शन पर रैपिडो बाइक के लिए विशेष स्पेस (स्थान) उपलब्ध कराएगा। ऐसी सुविधा देने वाला यह देश का पहला रेलवे स्टेशन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैपिडो, एक बाइक टैक्सी सेवा है, यह यात्रियों को उनकी मंजिल तक यात्रा की सुविधा प्रदान करती है। अब रेलवे स्टेशन पर भी यह सेवा शुरू होगी, जिससे यात्रियों को स्टेशन से गंतव्य तक पहुंचना आसान हो जाएगा। रैपिडो बाइक सेवा स्टेशन पर एक विशेष काउंटर के माध्यम से संचालित होगी, जहां रैपिडो के कर्मचारी तैनात रहेंगे। यात्री अपनी जरूरत के अनुसार बाइक बुक कर सकेंगे, जिससे उन्हें तत्काल और सुविधाजनक परिवहन मिलेगा।

    एनसीआर के प्रयागराज मंडल ने रैपिडो के आवेदन को स्वीकार कर लिया है और स्थान चयन, टेंडर प्रक्रिया व अन्य औपचारिकताओं के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इस सुविधा से यात्रियों को कई लाभ होंगे। भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर टैक्सी या आटो की लंबी प्रतीक्षा से छुटकारा मिलेगा। भविष्य में इस माडल को देश के अन्य बड़े स्टेशनों जैसे कानपुर सेंट्रल, नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत अन्य स्टेशनों पर लागू किया जा सकता है।

    सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने बताया कि यह पहल यात्रियों की सुविधा के लिए मील का पत्थर साबित होगी। रेलवे को भी इससे अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा, क्योंकि रैपिडो को स्पेस आवंटन के लिए शुल्क देना होगा। साथ ही, स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ने से रेलवे की छवि और बेहतर होगी। यह पहल रेलवे और निजी क्षेत्र के सहयोग का एक उत्कृष्ट उदाहरण बनेगा।