Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में नर्स से दुष्कर्म मामले में 25 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 10:10 AM (IST)

    प्रयागराज में कर्जन ब्रिज के नीचे नर्स से दुष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपी बरसाती उर्फ अनिल पासी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बरसाती के पैर में गोली लगी। पूछताछ में उसने अपने साथी टीटू उर्फ सचिन भारती का नाम बताया जो घटना में शामिल था। पुलिस टीटू की तलाश कर रही है। बरसाती पर 25 हजार का इनाम घोषित था।

    Hero Image
    पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार। फोटो- वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। कर्जन ब्रिज के नीचे एक निजी अस्पताल में काम करने वाली नर्स से दुष्कर्म ,मारपीट व धमकी देने के मामले में मुख्य आरोपित बरसाती उर्फ अनिल पासी निवासी गदियानी सोरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार देर रात बेला कछार में हुई मुठभेड़ में बरसाती के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। उसके पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ में उसने अपने एक और साथी का नाम बताया है, जो घटना में उसके साथ शामिल था।

    शांतिपुरम क्षेत्र में रहने वाली एक युवती फाफामऊ क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में नर्स है। 16 अगस्त की रात करीब 8:30 बजे अपने ब्वायफ्रेंड के साथ शहर किसी काम से आ रही थी।

    कर्जन पुल पर पहुंची तो स्कूटी रोक दिया। इसी बीच दो युवक वहां पहुंचे। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उसके ब्वायफ्रेंड को मारपीट कर भगा दिया गया। उसे कर्जन ब्रिज के नीचे ले जाकर दुष्कर्म किया गया उसके साथ मारपीट भी की गई।

    इसके बाद उनके दो और साथी पहुंचे, जिन्होंने मारपीट करते हुए उसे बाइक पर बैठाया था। पीछे बैठा युवक शांतिपुरम चौराहे से पहले वीबीएस स्कूल के पास उतर गया था, जबकि उसे एक निजी अस्पताल के पास उतारते हुए बाइक चलाने वाला युवक भाग निकला था।

    पुलिस ने दुष्कर्म व मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मामले में पुलिस हिमांशु सरोज निवासी बजहा थाना नवाबगंज व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर चुकी है। यही दोनों बाइक से पीड़िता को छोड़ने उसके घर तक गए थे। जबकि बरसाती निवासी गदियानी सोरांव व एक अन्य पुलिस के हाथ नहीं लगे।

    बरसाती पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। शनिवार देर रात पुलिस को जानकारी मिली कि बरसाती बेला कछार की तरफ आ रहा है। पुलिस ने घेराबंदी की। कुछ ही देर में बरसाती वहां पहुंचा तो पुलिस ने उसे रोकना चाहा, लेकिन वह फायरिंग करते हुए भागने लगा।

    यह भी पढ़ें- Prayagraj Crime News : पानी खरीदने के विवाद में युवक पर जानलेवा हमला, शहर के दारागंज मुहल्ले में वारदात

    जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की गई। उसने बताया कि यह घटना में उसके साथ टीटू उर्फ सचिन भारतीय निवासी बहमलपुर के साथ मिलकर उसने नर्स के साथ दुष्कर्म किया था।

    दोनों पहले से कर्जन ब्रिज के नीचे बैठकर शराब पी रहे थे। उसी समय नर्स अपने ब्वायफ्रेंड के साथ वहां पहुंची थी। पुलिस के मुताबिक फरार टीटू की तलाश की जा रही है।