Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: प्रयागराज में बर्फीली हवाओं के आगे धूप बेअसर, एक सप्ताह तक नहीं मिलेगी कड़ाके की ठंड से राहत

    Updated: Thu, 15 Jan 2026 10:30 AM (IST)

    प्रयागराज में सर्द हवाओं के कारण धूप बेअसर है, जिससे ठंडक बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक रातें सर्द रहेंगी और न्यूनतम तापमान 8 डि ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। सर्द हवाओं ने धूप के असर को कम कर दिया। दिन में भले ही धूप खिल रही हो, लेकिन हवा की ठंडक के कारण लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। आगे एक सप्ताह तक रात सर्द रहेगी और दिन का तापमान 20 डिग्री के ऊपर रहेगा।

    हालांकि अभी दो दिन धूप खिली रहेगी पर शनिवार से फिर शहर कोहरे की चपेट में आ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक सप्ताह तक रातें सर्द बनी रहेंगी और न्यूनतम तापमान लगातार आठ डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है।

    राहत की बात रही कि वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई बुधवार शाम को 100 के नीचे दर्ज किया गया। यह असर लगातार खिली धूप के कारण कोहरे के कम प्रभाव के कारण देखने को मिल रहा है।

    बुधवार को न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मंगलवार के 6.4 डिग्री सेल्सियस से मामूली रूप से कम रहा। अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच लगभग चार गुना का अंतर बना हुआ है।

    इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वायुमंडलीय एवं महासागर अध्ययन केंद्र के प्रो. सुनीत द्विवेदी के अनुसार यह अंतर मौसम की अस्थिरता को दर्शाता है। दिन और रात के तापमान में इस बड़े अंतर के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।

    खासकर बुजुर्गों और बच्चों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। उधर दिन में धूप निकलने के साथ ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ जाती है। लेकिन जैसे ही शाम ढली सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरने लगा। मौसम विभाग का कहना है कि दिन के समय धूप जरूर खिलेगी लेकिन हवा की वजह से ठंड का अहसास बना रहेगा। शनिवार से एक बार फिर घना कोहरा पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज जंक्शन की आसमान से होगी सुरक्षा, हाइटेक ड्रोन और कंट्रोल टावर के जरिए पल-पल की रहेगी निगरानी

    विलंबित रही दिल्ली और मुंबई की उड़ानें 

    प्रयागराज एयरपोर्ट पर बुधवार को भी विमानों का संचालन समय पर नहीं हो पाया। मुंबई से विमान दोपहर एक बजे के बजाय 1:50 बजे पहुंचा और दोपहर 1:30 बजे के बजाय 2:31 बजे उड़ान भर सका। वहीं दिल्ली से विमान 2:30 बजे के जगह 3:37 बजे प्रयागराज पहुंचा और यहां से 4:26 बजे उड़ान भरा। जबकि इसे 3:10 बजे ही उड़ान भरना था। लगातार विमानों के संचालन में देरी से यात्री परेशान हैं।

    बिना कोहरे के भी ट्रेनें लेट

    कोहरा न होने के बाद भी बुधवार को दिल्ली से प्रयागराज आने वाली ट्रेनें लेट रहीं। प्रयागराज एक्सप्रेस लगभग एक घंटे की देरी से सूबेदारगंज आयी। एक्स पर सुरेंद्र प्रताप सिंह नाम के एक यात्री ने पोस्ट किया कि अभी तक रेलवे कह रहा था कि कोहरा पड़ रहा है, इस कारण ट्रेन की गति धीमी करनी पड़ रही है। लेकिन अब तो कोहरा भी खत्म है फिर क्यों ट्रेनें लेट हो रही हैं। इसी तरह कई अन्य यात्रियों ने भी एक्स पर शिकायत की है।