प्रयागराज के करेली में झुग्गी-झोपड़ी में रखे कबाड़ में लगी आग, लोगों में अफरातफरी
प्रयागराज के करेली में मस्तान मार्केट के पीछे झुग्गी झोपड़ी में गुरुवार सुबह कबाड़ के ढेर में भीषण आग लग गई। दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इससे पहले भी यहां आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें कई झुग्गियां जल गई थीं।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। करेली स्थित मस्तान मार्केट के पीछे झुग्गी झोपड़ी में एक बार फिर गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। हालांकि, इस बार आग यहां रखे कबाड़ के ढेर में लगी। इससे झोपड़पट्टी के साथ ही आसपास रहने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई।
फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग किन कारणों से लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। इसके पहले बुधवार को भी आग लगने से दो झुग्गी जल गई थी, जबकि पांच दिन पहले आग लगने से 25 से अधिक झुग्गी राख हुई थी।
बार-बार यहां आग लगने को लेकर पुलिस अधिकारी जांच पड़ताल में जुट गए हैं। क्योंकि इन्हीं झुग्गी झोपड़ियां में पिछले दिनों सत्यापन किया गया था। पुलिस द्वारा पता लगाया गया था कौन बाहरी लोग यहां आकर यहां रह रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।