Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, एक की मौत; सात झुलसे

    Updated: Wed, 03 Dec 2025 11:30 AM (IST)

    प्रयागराज में एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात लोग झुलस गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। राजापुर के गली नंबर 13 स्थित एक मकान में बुधवार भोर करीब 4:30 बजे भीषण आग लग गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात लोग झुलस गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें मां और बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग किन कारणों से लगी यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से घटना होने की आशंका जताई जा रही है।

    prayagraj Fire

    राजापुर गली नंबर 13 में पन्नालाल का तीन मंजिला मकान है। इसमें उनके बेटे आनंद, 38 वर्षीय अजय आनंद उर्फ ऋतिक, विजय आनंद, अनूप आनंद अपनी मां शकुंतला समेत अन्य स्वजन के साथ रहते हैं। बुधवार भोर में लगभग 4:30 बजे सभी अपने-अपने कमरे में सो रहे थे, उसी समय प्रथम तल पर बने एक कमरे में आग लग गई।

    जब तक सभी की नींद खुलती तब तक आग में पूरे मकान को चपेट में ले लिया था। भीतर मौजूद लोग मदद की आवाज लगाने लगे। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और जैसे तैसे सभी को बाहर निकालने लगे। इसमें आनंद, अजय आनंद उर्फ ऋतिक, विजय आनंद, अनूप, शकुंतला, वंदना, श्रेया और अयान झुलस गए थे।

    prayagraj Fire

    सभी को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद अजय आनंद की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी वंदना और 5 वर्षीय पुत्री श्रेया की हालत नाजुक बनी हुई है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार कर डाक्टरों ने घर भेज दिया।

    आग से दो स्कूटी दो बाइक दो साइकिल समेत लाखों का सामान नष्ट हो गया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी अवध नारायण ने बताया कि अभी तक की जांच में शॉर्ट सर्किट से ही आग लगने की आशंका है।