Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रयागराज में जंजीर छीन रहे बदमाशों से भिड़ गईं मां-बेटी, धक्का देकर सड़क पर गिराया

    Updated: Fri, 17 Oct 2025 09:38 AM (IST)

    प्रयागराज में पीडी टंडन पार्क के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से सोने की जंजीर छीन ली और बेटी का पर्स छीनने की कोशिश की। मां-बेटी के विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से जांच शुरू कर दी है। महिला ने बताया कि जंजीर उन्हें उनके पति ने शादी में उपहार में दी थी।

    Hero Image

    बीच सड़क महिला की जंजीर छीनी, बेटी का पर्स छीनने की कोशिश

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। पीडी टंडन पार्क के पास सनसनीखेज घटना हो गई। पुलिस के आपरेशन जंजीर को चुनौती देते हुए बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक महिला की गले से दो ताेले से अधिक की सोने की जंजीर छीन ली। उनकी बेटी का पर्स छीनने की कोशिश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां-बेटी बदमाशों से भिड़ गईं, जिस पर धक्का देकर दोनों को सड़क पर गिरा दिया गया। घटनास्थल पर पहुंची सिविल लाइंस पुलिस ने कई जगह घेराबंदी की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। महिला द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिये बदमाशों की धरपकड़ में लगी है।

    कटरा-मम्फोर्डगंज के पास रहने वाले क्रिमिनल अधिवक्ता रहे स्व. राकेश कुमार श्रीवास्तव की पत्नी अनीता श्रीवास्तव बुधवार शाम अपनी बेटी अंकिता के साथ चौक में खरीदारी करने गईं थीं। वहां से मां-बेटी रात करीब आठ बजे वापस स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रही थीं। अंकिता स्कूटी चला रही थीं।

    पीडी टंडन के पास वह पहुंचने वाली थीं कि पीछे से पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाश तेजी से आए और ओवरटेक करते हुए रोक लिया। जब तक मां-बेटी कुछ समझ पातीं, एक बदमाश ने झपट्टा मारकर अनीता के गले से सोने की जंजीर छीन ली। अंकिता का पर्स भी छीनने का प्रयास किया गया, जिस पर मां-बेटी मदद की आवाज लगाते हुए बदमाशों से भिड़ गईं।

    आवाज सुनकर राहगीर जब तक रुकते, बदमाश मां-बेटी को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया और बाइक पर सवार होकर भाग निकले। कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। कुछ ही देर में सिविल लाइंस पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मां-बेटी से बातचीत की और फिर फुटेज को खंगाला गया।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में बिजली विभाग का एसडीओ, मुंशी घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार; एंटी करप्शन की टीम ने की कार्रवाई

    अनीता श्रीवास्तव ने बदमाशों की पहचान की। अंधेरा होने के कारण बाइक का नंबर पुलिस को स्पष्ट नजर नहीं आया, जिस कारण अन्य सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है। इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव का कहना है कि मामले की तहरीर मिली है। मुकदमा भी दर्ज किया गया है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मामले का राजफाश किया जाएगा।

    शादी पर पति ने दिया था उपहार

    जंजीर छीने जाने के बाद अनीता श्रीवास्तव काफी दुखी हैं। उन्होंने बताया कि शादी पर पति ने जंजीर उन्हें उपहार में दिया था। उसमें कई यादें हैं। जब से जंजीर छीनी गई है कि उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें। पुलिस लगातार बदमाशों की धरपकड़ में लगी है और उन्हें उम्मीद है कि बदमाश पकड़े जाएंगे और उनकी जंजीर उन्हें मिल जाएगी।