Prayagraj News: कल्हाड़ी से हमला कर बेटे की हत्या, संपत्ति विवाद में पिता-पुत्र के बीच हुआ था झगड़ा
प्रयागराज में एक पिता ने अपने बेटे की कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर दी। सोरांव थाना क्षेत्र के अहिबीपुर गांव में संपत्ति विवाद को लेकर पिता-पुत्र के बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद पिता ने बेटे विनोद पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। जिले में एक बार फिर रिश्ते को झकझोर देने वाली घटना हुई है। गंगापार में एक पिता ने अपने बेटे पर कुल्हाड़ी से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया। इसका पता चलने पर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया गया है कि सोरांव थाना क्षेत्र के अहिबीपुर गांव में रहने वाला संत लाल किसान है। उसने अपनी बेटी की शादी के लिए किसी से कर्ज लिया है।
संपत्ति विवाद के चलते हुआ था झगड़ा
कर्ज उतारने के लिए संतलाल उर्फ बहराइच अपनी जमीन बेची। मगर दाखिल खारिज के दौरान बेटा आपत्ति लगा रहा था। इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था। रविवार रात भी झगड़ा हुआ तो संत लाल ने बेटे विनोद पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में संपत्ति से जुड़ा विवाद सामने आया है। विस्तृत जांच करते हुए आरोपित की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।