ट्रक की टक्कर से युवती की हुई थी मौत, एक महीने बाद मुकदमा दर्ज; पिता ने की चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
थरवई निवासी अवधेश कुमार सिंह ने बेटी की मौत के बाद ट्रक ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज कराया है और पोस्टमार्टम की मांग की है। एयरपोर्ट पुलिस ने चोरी के आरोप में सचिन और सिकंदर को गिरफ्तार किया है। जयंतीपुर में गोलीकांड के आरोपी रविरंजन के पिस्टल का लाइसेंस रद्द होगा।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। थरवई निवासी अवधेश कुमार सिंह ने बेटी आर्या की मौत के एक महीने बाद ट्रक चालक के खिलाफ दारागंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही शव के पोस्टमार्टम की मांग की है। अवधेश का कहना है कि वह तीन मई को स्कूटी पर अपनी 22 वर्षीय बेटी काे लेकर संगम स्टेशन जा रहे थे। शास्त्री पुल के पास अज्ञात चालक ने ट्रक से टक्कर मार दिया। इससे वह जख्मी हो गए थे और उनकी बेटी की मौत हो गई थी। हादसे के बाद बेटी को दफन कर दिया था, जिसका अब पोस्टमार्टम करवाया जाए। साथ ही चालक के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई की जाए।
एयरपोर्ट पुलिस के हत्थे चढ़े चोर
गेस्ट हाउस संचालक की पिस्टल का लाइसेंस होगा रद्द

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।