Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगम नगरी में चाकूबाजी की घटना, रिटायर्ड बैंक कर्मचारी पर हमला, लूट की कोशिश, आरोपित निकले पड़ोस के दो नाबालिग लड़के

    By TARA CHANDRA GUPTAEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Thu, 13 Nov 2025 01:36 PM (IST)

    प्रयागराज में चाकूबाजी की एक और घटना सामने आई है। करेली के भावापुर मुहल्ले में रिटायर्ड बैंक कर्मचारी राजकुमार मिश्रा पर दो नाबालिग लड़कों ने चाकू से हमला किया और लूटपाट का प्रयास किया। घायल राजकुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। शहर में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ रही हैं।

    Hero Image

    प्रयागराज के करेली स्थित भावापुर मुहल्ले में सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी को लूट के प्रयास में चाकू मारकर घायल कर दिया गया है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई है। शहर के भावापुर इलाके में रहने वाले रिटायर बैंक कर्मचारी राजकुमार मिश्रा पर पड़ोस के दो नाबालिग लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया। इतना ही नहीं उन्हाेंने घर में लूटपाट की कोशिश भी की। जख्मी राजकुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारदात के समय घर में अकेले थे राजकुमार

    बताया गया है कि करेली थाना क्षेत्र के भावापुर में रहने वाले रिटायर बैंक कर्मचारी राजकुमार बुधवार को घर में अकेले थे। बेटे और बहू बाहर घूमने गए हैं। देर शाम पड़ोस में रहने वाले दो लड़के बहाना बनाकर घर में घुस गए और फिर चाकू से राजकुमार पर हमला कर दिया।

    आरोपितों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

    राजकुमार की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो हमलावार भाग निकले। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और घायल राजकुमार को अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने छानबीन करते हुए घटना में शामिल लड़कों को पकड़ लिया और पूछताछ कर रही है।

    शहर में अपराध का बदला ट्रेंड

    प्रयागराज शहर में अपराधियों ने अपराध करने का ट्रेंड बदल दिया है। पहले अपराध के लिए बस मारे जाते थे, पिस्तौल से गोली मारी जाती थी। वहीं अब चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ गई हैं। अपराध को अंजाम देने के लिए अब बम, तमंचे का प्रयोग कम और चाकूबाजी का अधिक होने लगा है। 

    यह भी पढ़ें- पुलिया टूटने से नहर में गिरी ट्रैक्टर-ट्राली, स्टेयरिंग में फंसकर चालक की दर्दनाक मौत, प्रयागराज के हंडिया में हादसा

    यह भी पढ़ें- इंदिरा मैराथन 2025: प्रयागराज में रूट निरीक्षण करेगी एथलेटिक्स एसोसिएशन टीम