Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में नजूल के छोटे भूखंडों पर दुकानें, बड़े भूखंडों पर स्थायी रैन बसेरा-पार्किंग बनेगा, नगर निगम की योजना

    By Brijesh SrivastavaEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Mon, 03 Nov 2025 02:24 PM (IST)

    प्रयागराज नगर निगम नजूल की जमीनों का सर्वे कराएगा। छोटे भूखंडों, जिनका दायरा 40 से 100 वर्ग मीटर है, पर स्थायी दुकानें बनाएगा। बड़े भूखंडों पर स्थायी रैन बसेरा या पार्किंग बनाने की योजना है। एजी ऑफिस रोड, कमला नेहरू हॉस्पिटल रोड जैसे इलाकों में दुकानें बनेंगी, जिसका किराया 1,500 से 1,700 रुपये होगा। महापौर गणेश केसरवानी ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने की बात कही है।

    Hero Image

    प्रयागराज नगर निगम की नजूल भूखंडों पर दुकानें और रैन बसेरा बनाने की योजना है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। नजूल के छोटे भूखंड़ों पर नगर निगम स्थायी दुकान बनाने की योजना बना रहा है। यह वह भूखंड होंगे जिनका दायरा 40 से 100 वर्ग मीटर के आसपास है। नगर निगम नजूल विभाग की ओर से किस क्षेत्र में छोटे भूखंड हैं उनकी सूची अगले वित्तीय वर्ष से तैयार की जाएगी। नजूल की जमीनों का सर्वे जल्द किया जाएगा। नजूल की जमीन कहां-कहां है इसका सर्वे कराने के को लेकर बैठक हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के इन इलाकों में हैं नजूल जमीन 

    सिविल लाइंस, कटरा, तेलियरगंज, बघाड़ा, जानसेनगंज, मुंडेरा, सुलेम सराय, दारागंज, अल्लापुर, सोहबतियाबाग, अलोपीबाग, नैनी, झूंसी सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर नजूल की जमीन हैं। इसमें से कई भूखंडों की लीज समाप्त हो गई है। इन भूखंडों को निगम अब अपने कब्जे लेने की तैयारी कर रहा है। इसमें से छोटे भूखंडों पर दुकान बनाई जाएगी। बड़े भूखंडों पर स्थायी रैन बसेरा या फिर पार्किंग बनाने का विचार किया जा रहा है।।

    इन क्षेत्रों में बनाई जाएंगी छोटी दुकानें

    सूत्रों की मानें तो एजी आफिस के सामने वाली रोड,कमला नेहरू हास्पिटल की रोड,आजाद पार्क के पीछे की सड़क,जीटी रोड के बगल,राजापुर हनुमान मंदिर वाली सड़क, बेली हास्पिटल वाली सड़क आदि के आसपास छोटी दुकानों का निर्माण किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इससे खाली जमीन से नगर निगम को बेहतर राजस्व प्राप्त होगा।

    दुकानों का 1,500 से 1,700 रुपये होगा किराया

    नगर निगम की ओर से एक स्थायी दुकानों का किराया प्रतिमाह 1,500 से 1,700 रुपये के आसपास निर्धारित किया जाएगा। अलग-अलग सड़कों के किनारे 350 से अधिक दुकानें बनाने की निगम की योजना है। 

    महापौर बोले- स्वरोजगार को बढ़ावा देने को बनेंगी दुकानें

    महापौर गणेश केसरवानी का कहना है कि शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के साथ स्व रोजगार को बढ़ावा देने के लिए नजूल के छोटे भूखंडों पर दुकान तैयार कराने का विचार किया जा रहा है। इस प्रयास से नगर निगम के राजस्व में वृद्धि होगी। अगले वित्तीय वर्ष से इस पर काम शुरू हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- कराह रहा था बुजुर्ग, नहीं दिखी किसी में संवेदना, नहीं पहुंचे स्वयंसेवी संस्था के लोग, स्वास्थ्य विभाग भी बना रहा उदासीन

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज के किसानों को राहत, बेमौसम बारिश से बर्बाद फसल का मिलेगा मुआवजा, ब्लाक- तहसील व बीज गोदाम में दर्ज कराएं शिकायत