E-Atal Bus : प्रयागराज से अयोध्या का आरामदायक सफर ई-अटल बस से करें, परिवहन निगम ने शुरू की व्यवस्था
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने प्रयागराज से अयोध्या के लिए ई-अटल बस सेवा शुरू की है। 346 रुपये के किराए में यह बस लगभग 4.5 घंटे में यात्रियों को अयोध्या पहुंचाएगी। प्रतापगढ़ का किराया 118 रुपये और सुल्तानपुर का 198 रुपये है। यात्रियों की प्रतिक्रिया के आधार पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या के लिए प्रयागराज से ई-अटल बस सेवा की शुरुआत कर दी है। यह पर्यावरण-अनुकूल बस सेवा यात्रियों को 346 रुपये के किराए में 4.5 घंटे में अयोध्या पहुंचाएगी।
महाकुंभ की तैयारियों के तहत यूपी रोडवेज को 24 नई इलेक्ट्रिक बसें प्राप्त हुई थीं, जिन्हें कुंभ के दौरान शटल सेवा के लिए उपयोग किया गया। कुंभ समाप्ति के बाद बसों को 200 किमी तक की दूरी वाले मार्गों पर चलाने का निर्णय लिया गया।
प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर होकर जाने वाली इस बस सेवा में प्रतापगढ़ का किराया 118 रुपये और सुल्तानपुर का 198 रुपये निर्धारित किया गया है। अयोध्या में चार्जिंग स्टेशन की सुविधा तैयार होने के बाद इस सेवा को शुरू किया गया है।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रयागराज के क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार से ई-अटल बस सेवा की शुरूआत कर दी गई है। यात्रियों की प्रतिक्रिया के आधार पर बसों की संख्या और फेरों में वृद्धि की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।