Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज के निजी अस्पताल में प्रसव के कुछ देर बाद महिला की मौत व नवजात गंभीर, गलत खून चढ़ाने का आरोप, किया हंगामा

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 04:12 PM (IST)

    प्रयागराज के मऊआइमा में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई और नवजात शिशु गंभीर हालत में है। निजी अस्पताल में महिला के स्वजन ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। आरोप लगाया कि गलत खून चढ़ाने से महिला की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रयागराज के मऊआइमा में निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत के बाद हंगामा करते स्वजन। जागरण

    संसू, जागरण, हरिसेनगंज (प्रयागराज)। प्रयागराज के गंगापार इलाके के मऊआइमा में निजी अस्पताल में अप्रशिक्षितों के हाथ से हुए आपरेशन के बाद एक महिला की जान चली गई। प्रसव के कुछ ही देर बाद ही महिला की मौत हुई, जबकि नवजात की हालत गंभीर बताई जाती है। इससे आक्रोशित महिला के परिवार के लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अप्रशिक्षतों द्वारा बरती जा रही लापरवाही से ग्रामीण इलाकों में अक्सर महिलाओं एवं मरीजों की मौत हो रही है। इसके बाद भी चिकित्सा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। मऊआइमा ब्लाक स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार सुबह प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर पड़ताल कर रही है। 

    बताया जाता है कि 30 वर्षीय अर्चना यादव पत्नी सोनू यादव निवासी देवगढ़ कमासिन इन दिनों अपने मायके पिता इंद्रजीत यादव के घर देवगलपुर मऊआइमा आई थी। दो दिन पूर्व प्रसव पीड़ा उत्पन्न होने पर मायकेवाले ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में दलित नाबालिग लड़की की ग्राम प्रधान ने जबरन मंदिर में कराई शादी, लड़का है बालिग, प्रधान पुलिस हिरासत में

    रविवार को सुबह बेटे को जन्म देने के कुछ ही देर बाद अर्चना यादव की मौत हो गई। उसके बाद स्वजन ने अस्पताल के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मऊआइमा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। साथ ही मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

    यह भी पढ़ें- UP PET 2025 : अभ्यर्थियों से पूछा- बैंक आफ हिंदुस्तान कब स्थापित हुआ? पीईटी प्रश्नपत्र में सारिणी-ग्राफिक्स के प्रश्न ने उलझाया

    अर्चना यादव के परिवार के लोग अस्पताल प्रशासन पर प्रसव के दौरान गलत खून चढ़ाने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि चिकित्सकों द्वारा गंभीर लापरवाही बरती गई है। इसके कारण महिला की मौत हुई है। 

    यह भी पढ़ें- Diabetes संग मोटापा भी है तो आपके लिए ये दवा कारगर है, सप्ताह में एक बार इंजेक्शन से लेनी होगी, विशेषज्ञ दे रहे सलाह