प्रयागराज में डिलीवरी ब्वॉय को लूटने वाले गिरफ्तार, चाकू के बल पर की थी वारदात
प्रयागराज के गंगानगर क्षेत्र में डिलीवरी ब्वॉय को चाकू दिखाकर लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह के सरगना पीयूष पांडेय और उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से लूटे हुए मोबाइल नगदी और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। पीयूष पांडेय पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस लुटेरों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई करेगी।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। गंगानगर क्षेत्र में डिलीवरी बॉय को निशाना बनाकर चाकू दिखाकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मामले में गिरोह के सरगना पीयूष पांडेय उसके साथी रजनीश पांडेय, आयुष पांडेय सनी उर्फ वेद को हंडिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि संतोष यादव अभी वांछित है।
एडीसीपी गंगानगर जोन पुष्कर वर्मा ने बताया कि पीयूष पांडेय अपने साथियों के साथ सामान की डिलीवरी करने जा रहे लड़कों की जानकारी जुटाता था। इसके बाद चाकू दिखाकर मोबाइल, नगदी सहित अन्य सामान लूट लेते थे।
आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, टैबलेट, नगदी बरामद की गई है। घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हुई है। पीयूष के खिलाफ छह मुकदमे हैं जबकि अन्य के विरुद्ध भी चार से पांच मुकदमे हैं। लुटेरों की हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।