प्रयागराज में दर्दनाक हादसा, पड़ोसी का पुराना खंडहरनुमा मकान गिरा, मलबे में दबकर दंपती की मौत, बालक घायल, मेजा की घटना
प्रयागराज के यमुनापार स्थित मेजा क्षेत्र के अमिलिया कला गांव में एक दुखद घटना घटी। पुराने खंडहरनुमा मकान के गिरने से 62 वर्षीय अहसान जमा खां और उनकी पत्नी सालेहा बेगम की मौत हो गई जबकि उनका नाती अयाज खां घायल हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है।

संसू, जागरण, उरुवा (प्रयागराज)। प्रयागराज से करीब 40 किमी दूर यमुनापार में स्थित मेजा इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया। पुराना जर्जर मकान के गिरने से पड़ोसी का परिवार इसकी जद में आ गया। मलबे में दबकर परिवार में वृद्ध पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी का पुत्र यानी नाती घायल हो गया।
हादसा मेजा थाना क्षेत्र के अमिलिया कला गांव में हुआ। पड़ोसी का पुराना दो मंजिला खंडहरनुमा मकान सोमवार की देर रात बगल में बने सीमेंटेड शीट की छत वाले मकान पर गिर गया। जिस समय हादसे हुआ, उस समय टीन शेड वाले मकान में 62 वर्षीय एहसान जमा खां उर्फ मल्लू, उनकी 60 वर्षीय पत्नी सालेहा बेगम और उनकी बेटी का पुत्र (नाती) अयाज खां सो रहे थे। सभी मलबे में दब गए।
मकान गिरने की तेज आवाज और चीख-पुकार सुनकर आसपास के रहने वाले लोगों के साथ ही परिवार के अन्य सदस्य भी वहां पहुंचे। किसी तरह मलबे को हटाकर इसमें दबे तीनों लोगों को बाहर निकाला गया और तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।
हालांकि इस हादसे में एहसान जमा खां और उनकी पत्नी सालेहा बेगम की जान चली गई, जबकि उनका नाती अयाज खां गंभीर रूप से घायल हुआ है। घरवालों का आरोप है कि कई बार कहने के बावजूद पड़ोसी ने जान-बूझकर पुराने खंडहरनेमा मकान की मरम्मत नहीं कराई। इससे यह हादसा हुआ।एहसान के तीन बेटे और दो बेटियां हैं।
उधर घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची। कुछ देर बाद एसडीएम मेजा सुरेंद्र प्रताप सिंह, एसीपी एसपी उपाध्याय और प्रभारी निरीक्षक डीडी सिंह ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। वहीं घायल बालक को अस्पताल में भर्ती कराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।