BOB के लोन अधिकारी को कुत्ते ने दौड़ाया, बचने को भागे तो सड़क पर गिर गए, नगर निगम की कूड़ा गाड़ी के कुचलने से मौत
प्रयागराज में नूरुल्लाह रोड पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में बैंक आफ बड़ौदा के लोन अधिकारी अबरार अहमद की मौत हो गई। आवारा कुत्ते से बचने की कोशिश में वे सड़क पर गिर गए और नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। घटना से परिवार में शोक की लहर है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर में सोमवार सुबह आवारा कुत्ते की वजह से बैंक आफ बड़ौदा (BOB) के लोन अधिकारी अबरार अहमद की जान चली गई। नूरुल्लाह रोड पर स्कूटी से घर जाते समय अबरार को एक आवारा कुत्ते ने दौड़ा लिया।
वह स्कूटी से भागने लगे तो सड़क पर गिर गए, तभी पीछे से आई नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया। इससे मौत हो गई। मामले में खुल्दाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कूड़ा गाड़ी के चालक सोनू भारतीया निवासी करेलाबाग को पकड़ लिया है।
बताया गया है कि करेली थाना क्षेत्र के गौस नगर मुहल्ला निवासी अनीस अहमद का 35 वर्षीय बेटा अबरार बीओबी में लोन अधिकारी के पद पर कार्यरत था। अबरार की बीवी शाइलू प्रतापगढ़ के कुंडा स्थित एक विद्यालय में सहायक अध्यापिका हैं।
यह भी पढ़ें- Roadways Bus Fare Hike : लखनऊ व अयोध्या की दूरी 30 किमी बढ़ी, 39 रुपये बढ़ा किराया, इन जिलों का भी बढ़ा किराया
कहा गया है कि सोमवार सुबह अबरार अपनी बीवी को छोड़ने के लिए बस स्टाप गए थे। इसके बाद वह स्कूटी से वापस घर लौट रहे थे। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के नूरुल्लाह रोड पर जैसे ही पहुंचे एक आवारा कुत्ते ने काटने के लिए दौड़ा लिया। अबरार ने अपनी स्कूटी की रफ्तार बढ़ाई लेकिन अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े। तभी पीछे से आई नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने कुचल दिया।
यह देख राहगीरों में खलबली मच गई। खबर पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से जख्मी अबरार को अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में मातम छा गया। अबरार के बच्चे बिलखते रहे तो बीवी भी स्कूल पहुंचने से पहले ही बदहवास हो गई।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में तेंदुआ का युवक पर हमला, हाथ में पंजा मारकर किया घायल, वन विभाग की टीम ने पकड़ने को बिछाया जाल
इस संबंध में इंस्पेक्टर खुल्दाबाद सुरेंद्र वर्मा का कहना है कि अबरार के अब्बा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।