Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News : सड़क हादसे में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष की मौत, डांडी में सड़क पार करते समय पिकअप वाहन ने मारी टक्कर

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 05:04 PM (IST)

    प्रयागराज के नैनी में सड़क हादसा हुआ। इसमें डांडी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अनुज विश्वकर्मा की मृत्यु हो गई। वह ढाबा के मालिक भी थे। रविवार सुबह सड़क पार कर रहे थे तभी तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। उनके निधन से स्थानीय व्यापारियों में शोक की लहर है।

    Hero Image
    प्रयागराज में दर्दनाक हादसा, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत हो गई।

    संसू, नैनी (प्रयागराज)। यमुनापार के नैनी इलाके में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। डांडी बाजार में स्थित जनता पेट्रोल टंकी के समीप सड़क हादसे में गरीब ढाबा के मालिक एवं डांडी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अनुज विश्वकर्मा की मौत हो गई। वह रविवार की सुबह ढाबे से निकलकर सिगरेट खरीदने के लिए सड़क पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में रामलीला कमेटी के अध्याक्ष और ढाबा मालिक मौत के बाद घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी होने पर हर कोई अवाक रह गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

    नैनी थाना क्षेत्र के डांडी निवासी 50 वर्षीय अनुज विश्वकर्मा पुत्र स्व. संगम लाल विश्वकर्मा जनता पेट्रोल पंप के समीप गरीब ढाबा चलाते थे। वह डांडी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष भी थे। इन दिनों रामलीला की तैयारी में लगे हुए थे। शनिवार की रात वह ढाबे पर ही सो गए थे।

    बताया जाता है कि रविवार सुबह करीब 4:30 बजे ढाबे से निकलकर सिगरेट लेने के लिए सड़क पार कर रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। घटना के बाद वाहन मौके से फरार हो गया।

    आनन-फानन में लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके मधुर व्यवहार के चलते जिसने भी इस घटना को सुना वह मौके पर पहुंच गया। देखते ही देखते वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पुलिस अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया।

    घटना की जानकारी होते ही रोते बिलखते स्वजन मौके पर पहुंचे। इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस आसपास लगी सीसीटीवी कैमरे को देखकर घटना में प्रयुक्त वाहन का सुराग लगाने में जुटी है। अनुज विश्वकर्मा के दो बेटे हैं।