Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News : वैष्णो देवी जाने वाली जम्मू मेल और मूरी एक्सप्रेस निरस्त, दो हजार से अधिक टिकट हुए रद, यात्री परेशान

    जम्मू-कश्मीर में प्राकृतिक आपदा के कारण रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। प्रयागराज से कटरा जाने वाली कई ट्रेनें रद हो गई हैं। इससे 2000 से अधिक यात्रियों के टिकट रद हो गए हैं। यात्री कटरा में फंसे हुए हैं और रेलवे से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रहे हैं। रेलवे जल्द से जल्द सेवाएं बहाल करने की कोशिश कर रहा है।

    By Amarish kumar Edited By: Brijesh Srivastava Updated: Thu, 28 Aug 2025 06:30 PM (IST)
    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में बाढ़ के कारण ट्रेन रद होने से प्रयागराज के यात्रियों की भी यात्रा बाधित है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। जम्मू-कश्मीर में आई प्राकृतिक आपदा ने रेल यात्रियों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। भारी बारिश और बाढ़ के कारण जम्मू मंडल के कठुआ-माधबपुर रेल खंड पर स्थित एक महत्वपूर्ण पुल के क्षतिग्रस्त होने से रेल संचालन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लौटने वाले यात्रियों की भी परेशानी 

    गुरुवार को भी रेलवे ने सूबेदारगंज से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा जाने वाली जम्मू मेल और संबलपुर-जम्मूतवी मुरी एक्सप्रेस को रद कर दिया। इससे न केवल यात्रियों की यात्रा योजनाएं बाधित हुईं, बल्कि जम्मू से लौटने वाले श्रद्धालुओं के सामने भी संकट खड़ा हो गया है। पिछले तीन दिनों में प्रयागराज से ही करीब 2,000 से अधिक आरक्षित टिकट रद किए जा चुके हैं। सूबेदारगंज से जम्मू मेल, गुरुवार को दोनों दिशाओं में रद रही।

    यह भी पढ़ें- Railway News : प्रयागराज-लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी चलेगी, समय सारणी जारी, उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों को सुविधा

    रामकिशोर की बेटी-दामाद जम्मू के कटरा में फंसे हैं

    सैदाबाद निवासी रामकिशोर यादव ने बताया कि उनकी बेटी और दामाद वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए थे, लेकिन ट्रेन रद होने के कारण वे वहां के कटरा में फंसे हुए हैं। उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकट बुक कराया था, जो अब रद हो चुका है। सलोरी निवासी रीता देवी ने बताया कि उनकी बहन और भांजा कटड़ा में दो दिनों से रुके हुए हैं। ट्रेनें रद हैं, और सड़क मार्ग भी सुरक्षित नहीं है। समझ नहीं आ रहा कि वे घर कैसे लौटेंगे।

    दो माह पूर्व कराया था टिकट, अब मायूसी

    शांतिपुरम के व्यवसायी संजय तिवारी ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार के साथ जम्मू मेल में दो महीने पहले ही टिकट बुक कराया था। ट्रेन रद हो गई है। माता के दर्शन का सपना अधूरा रह गया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य होने तक रेल संचालन में व्यवधान बना रहेगा।

    यह भी पढ़ें- Smart Meter : प्रयागराज में बिछ रहा स्मार्ट मीटर का जाल, उपभोक्ता बिल रीडिंग को क्रास चेक कर सकते हैं

    पीआरओ ने कहा- ट्रेनों के जल्द शुरू करने की है कोशिश

    प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) अमित कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि रेलवे जम्मू रूट पर सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा, प्राकृतिक आपदा के कारण रेल संचालन प्रभावित हुआ है, लेकिन हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और जल्द ही ट्रेनें फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Pratapgarh News : बेटे को पिता की हत्या का पछतावा नहीं, कहा- काम-धंधा करने को डांटते थे, इसलिए मार डाला, पुलिस ने भेजा जेल

    यात्रियों ने की वैकल्पिक व्यवस्था की मांग 

    इस बीच, यात्रियों ने रेलवे से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है ताकि फंसे हुए लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है, और कई लोग रिफंड के लिए काउंटरों पर लंबी कतारों में खड़े हैं।