Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh में लगी आग... क्या हैं इंतजाम? फायर रोबोट- ATV और फोम टेंडर कैसे आएंगे काम; यहां जानें

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 06:19 PM (IST)

    अत्याधुनिक गाड़ियां रेतीली धरती पर चलने वाले एटीवी (आल टेरेन व्हीकल) फायर रोबोट एडवांस रेस्क्यू टेंडर फोम टेंडर जैसे वाहन व उपकरणों के माध्यम से बड़ी से बड़ी आग बुझाने में आसानी होगी। महाकुंभ के 26 फरवरी तक सभी स्नान पूरे होने के बाद इन उपकरणों को जिलेवार आवंटित कर दिया जाएगा। इससे पथरीले रेतीले व जंगली क्षेत्रों में आग बुझाने में त्वरित कार्रवाई हो सकेगी।

    Hero Image
    आधुनिक उपकरणों से लैस हुआ यूपी का Fire Department।

    शिवा अवस्थी, महाकुंभ नगर। करोड़ों श्रद्धालुओं, लाखों तंबुओं की अग्नि सुरक्षा के लिए मंगाए गए उपकरण महाकुंभ के बाद प्रदेश के अग्निशमन बेड़े को समृद्ध करेंगे। महाकुंभ के लिए बड़ी संख्या में उपकरण 68 करोड़ रुपये से खरीदे गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अत्याधुनिक गाड़ियां, रेतीली धरती पर चलने वाले एटीवी (आल टेरेन व्हीकल), फायर रोबोट, एडवांस रेस्क्यू टेंडर, फोम टेंडर जैसे वाहन व उपकरणों के माध्यम से बड़ी से बड़ी आग बुझाने में आसानी होगी। महाकुंभ के 26 फरवरी तक सभी स्नान पूरे होने के बाद इन उपकरणों को जिलेवार आवंटित कर दिया जाएगा। इससे पथरीले, रेतीले व जंगली क्षेत्रों में आग बुझाने में त्वरित कार्रवाई हो सकेगी। साथ ही अग्निशमन बेड़ा और समृद्ध होगा!

    महाकुंभ में अग्निशमन के कुछ खास उपकरण

    एडवांस रेस्क्यू टेंडर: एआरटी दुर्घटना पर तत्काल रेस्क्यू यानी क‍ि जीवन रक्षक से जुड़े काम करेगा। कार हादसाग्रस्त हो गई, दरवाजा नहीं खुल रहा तो एआरटी तत्काल राहत देगी। गैस कटर से लेकर बाकी कोई जरूरत नहीं।

    फोम टेंडर: यह तेल, पेट्रोलियम व किसी भी तरह केमिकल उत्पाद से लगी आग बुझाने में मददगार साब‍ित होगा।

    फायर बुलेट विद हाई प्रेशर पंप: बुलेट मोटरसाइकिल के पिछले हिस्से में दोनों तरफ 20-20 लीटर पानी का टैंक लगा है। दोनों के बीच में हाई प्रेशर पंप से सीधे ज्यादा आग वाले स्थान पर पानी डालने से आग बुझाने में अधिक कारगर हाेगा।

    एफक्यूआरवी: फायर क्विक रिस्पॉन्‍स व्हीकल, ये तत्काल घटनास्थल के ल‍िए रवाना होगी। इसमें तीन अग्निशमन जवान, एक लीडिंग फायरमैन व आधुनिक उपकरण आग बुझाने के लिए रहते हैं।

    एटीवी: ऑल टेरेन व्हीकल, ये इलेक्ट्रिक चार्ज अग्निशमन उपकरण है। ये रेतीली धरती पर तेज दौड़ने के साथ आग बुझाने का सशक्त माध्यम है।

    फायर रोबोट: इसका नियंत्रण अग्निशमन कर्मी के पास रहता है। आग लगने पर जहां व्यक्ति नहीं पहुंच सकता, ये वहां जाकर आग बुझाने में सक्षम है।

    मल्टीपरपज हैंड कंट्रोल ब्रांच: इससे आग लगने वाले मुख्य बिंदु और तापमान अधिक बढ़ने पर फव्वारा मार लेते हैं। आग अग्निशमन कर्मी की ओर आ रही हो अंब्रेला जैसा पानी का फव्वारा बनाकर जसे रोकने की क्षमता रखता है।

    यह भी पढ़ें: Delhi: आधुनिक तकनीक से अग्निशमन विभाग को मिली मजबूती, फायर कंट्रोल रूम होगा अपडेट

    आईसुजू: ये उपकरण जीप जैसा वाहन है। इसमें अग्निशमन से जुड़े सारे उपकरण रखकर कहीं भी ले जाना आसान होगा।

    कितनी संख्या में कौन से उपकरण

    एफक्यूआरवी 70 से अधिक हैं। साढ़े हजार लीटर पानी क्षमता वाले वाटर टेंडर दो दर्जन मंगाए गए हैं। एआरटी की संख्या 18 है। मल्टी डिजास्टर व्हीकल एक है, जिसकी क्षमता व काम के अनुसार और खरीदे जाएंगे। फोम टेंडर लगभग एक दर्जन आए हैं। एटीवी की संख्या भी आधा दर्जन है। इन्हें जरूरत के हिसाब से महाकुंभ के बाद जिलों को आवंटित कर दिया जाएगा।

    अग्निशमन विभाग इस बार केवल बाहर आग बुझाने में ही नहीं, जल के भीतर भी काम करेगा। प्रदेश सरकार ने फायर बोट मुहैया कराए हैं, जो नावों में आग लगने में जल के अंदर जाकर बुझाएंगे। - अंकुश मित्तल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अरैल जोन महाकुंभ नगर।

    महाकुंभ नगर में अग्निशमन तंत्र को मजबूत करने के लिए खरीदे गए उपकरण समापन के बाद प्रदेश के जिलों को आवंटित कर दिए जाएंगे। इससे प्रदेश के जिलों में अग्निशमन की व्यवस्था बेहतर हो जाएगी। - शिव दरस प्रसाद, राष्ट्रपति वीरता पदक विजेता अग्निशमन अधिकारी महाकुंभ नगर।

    यह भी पढ़ें: नोएडा: फायर स्टेशन कम एडवांस ट्रेनिंग सेंटर से विभाग बनेगा मजबूत- अरुण कुमार सिंह