UPPSC PCS Exam 2025: पीसीएस-2025 के लिए रिकॉर्ड तोड़ 6.26 लाख से अधिक आवेदन, पढ़िए कब है प्रारंभिक परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आयोजित पीसीएस-2025 परीक्षा के लिए 6.26 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। आयोग ने 200 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर को होने की संभावना है। 2021 के बाद यह सबसे अधिक आवेदन हैं जो उम्मीदवारों के आयोग पर विश्वास को दर्शाता है। आयोग का लक्ष्य है कि पीसीएस-2026 की पूरी प्रक्रिया 2026 में ही पूरी हो।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) (UPPSC PCS Exam 2025) द्वारा आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा यानी पीसीएस-2025 के लिए कुल 6,26,387 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आयोग ने इस बार 200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। यह संख्या पिछले कुछ वर्षों में देखी गई आवेदनों की तुलना में बेहतर है।
पदों और आवेदनों के सापेक्ष देखें तो एक पद पर 3,131 अभ्यर्थी दावेदार हैं।साल 2021 में सबसे अधिक 6.91 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे, लेकिन 2022 से 2024 के बीच यह संख्या लगातार छह लाख से नीचे बनी रही। ऐसे में 2025 में फिर से छह लाख से अधिक आवेदन आना आयोग के प्रति उम्मीदवारों के भरोसे को दर्शाता है।
आयोग ने 20 फरवरी 2025 से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की थी। प्रारंभ में अंतिम तिथि 24 मार्च तय की गई थी, जिसे अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए दो अप्रैल तक बढ़ा दिया गया। आयोग ने अब प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 12 अक्टूबर प्रस्तावित की है।
इसे भी पढ़ें- यूपी में इन सहायक अध्यापकों को मिलेगी हाई सैलरी, 3 साल का एरियर भी; हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
सामान्यतः आयोग पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा मार्च माह में आयोजित करता रहा है, परंतु 2024 में आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले के चलते आयोग को उस वर्ष की मार्च में प्रस्तावित प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दिसंबर में करानी पड़ी थी।
यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2025
इससे आयोग का पूरा परीक्षा कैलेंडर अस्त-व्यस्त हो गया। स्थिति को सामान्य करने के लिए आयोग ने इस बार समय से पहले पीसीएस-2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी। हालांकि पीसीएस-2025 का अंतिम परिणाम 2026 में आएगा, लेकिन आयोग की योजना है कि आगे पीसीएस-2026 के लिए आवेदन से लेकर अंतिम परिणाम तक की पूरी प्रक्रिया साल 2026 में ही पूरी कर ली जाए ताकि भर्ती सत्र समयबद्ध ढंग से चल सके।
इसे भी पढ़ें- SSC ने परीक्षा को लेकर जारी किया नई गाइडलाइन, एक गलती से लग सकता है सात साल बैन
पीसीएस उत्तर प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में गिनी जाती है। हर साल लाखों युवा इस परीक्षा के माध्यम से प्रशासनिक सेवा में आने का सपना देखते हैं। इस बार की परीक्षा में बढ़ी हुई आवेदन संख्या ने फिर यह सिद्ध कर दिया है कि प्रतियोगिता बेहद कठिन होने वाली है।
अब सबकी निगाहें 12 अक्टूबर को प्रस्तावित प्रारंभिक परीक्षा पर टिकी हैं। यदि सबकुछ योजना के अनुसार चला, तो आयोग फिर से अपने नियमित परीक्षा कैलेंडर की ओर लौट सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।