शरीर में धंसी गोली खोजने को पोस्टमार्टम से पहले होगा एक्स-रे, पोस्टमार्टम हाउस में लगेगी एक्स-रे मशीन, बेहतर होगी जांच
प्रयागराज के पोस्टमार्टम हाउस में अब एक्स-रे मशीन लगाने की तैयारी है। गोली लगने से हुई मौतों और कंकालों के पोस्टमार्टम में आसानी होगी। स्वास्थ्य विभाग ने प्रस्ताव रखा है जिस पर उच्च स्तरीय टीम निरीक्षण कर चुकी है। प्रतिदिन औसतन आठ शवों का पोस्टमार्टम होता है। पोस्टमार्टम हाउस में चार शवों की क्षमता वाला एक नया फ्रीजर भी लगाया गया है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। किसी की गोली मारकर हत्या हुई हो या फिर कंकाल मिले। इस तरह के शवों के पोस्टमार्टम में एक्स-रे कराने की जरूरत पड़ती है। इसे देखते हुए पोस्टमार्टम हाउस में ही मशीन लगाने की तैयारी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव के बाद एक उच्च स्तरीय टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया है। मंजूरी का इंतजार है।
अन्य अस्पतालों में भेजनी पड़ती है बाडी या कंकाल
प्रत्येक दिन औसत आठ शवों के पोस्टमार्टम होते हैं। जिन लोगों की मौत गोली या बम लगने से होती है उनके पोस्टमार्टम में चीरफाड़ की ज्यादा जरूरत पड़ती है। शरीर में गोली कहां फंसी है, छर्रे कहां-कहां फैले हैं यह पता लगाना कठिन होता है। इनके अलावा कंकाल के पोस्टमार्टम से पहले दूसरे अस्पतालों में भेजकर एक्स-रे करा लिया जाता है।
टीम स्थलीय निरीक्षण कर चुकी है
अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. राकेश शर्मा ने बताया कि महाकुंभ के दौरान योजना बनी थी। शासन से पत्राचार किया जा रह है। जल्द ही मशीन मिलने पर इसे लगवाया जाएगा। पोस्टमार्टम हाउस प्रभारी डा. राजीव रंजन ने कहा कि टीम स्थलीय निरीक्षण कर चुकी है।
चार शवों की क्षमता वाला लगा फ्रीजर
पोस्टमार्टम हाउस में एक नया फ्रीजर लगाया गया है। इसमें चार शव रखे जा सकते हैं। शवों की स्थिति पोस्टमार्टम से पहले बदलने से बचाने के लिए डीप फ्रीजर की आवश्यकता होती है। दो फ्रीजर पहले से लगे हैं। कई दिनों से परिसर में ही रखे एक फ्रीजर को पूर्व निर्धारित स्थान पर लगाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।