यूपी में संचालन ठप मामले में 59 बसों के चालक-परिचालकों को नोटिस, विभाग ने मांगा जवाब
रायबरेली में बसों का संचालन बाधित होने पर 59 चालक-परिचालकों को नोटिस जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए। संतोषजनक जवाब न मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

संचालन ठप मामले में 59 बसों के चालक-परिचालकों को नोटिस।
जागरण संवाददाता, रायबरेली। परिवहन निगम डिपो में 22 अक्टूबर को अचानक बस संचालन प्रभावित हो गया। डिपो में तैनात 22 अनुबंधित व 37 नियमित कुल 59 बसों के चालक और परिचालक ड्यूटी पर नहीं पहुंचे, जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उस दिन सुबह से ही बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ लगी रही, परंतु बसें नहीं चलने से लोग इधर-उधर भटकते रहे।
कई यात्री अपने गंतव्य तक निजी वाहनों से पहुंचे, जिससे विभाग की आय में कमी आई और निगम को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। परिवहन निगम अधिकारियों ने बताया कि अनुपस्थित चालक व परिचालकों से बिना पूर्व सूचना ड्यूटी से अनुपस्थित रहने का स्पष्टीकरण मांगा गया है। सभी 59 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।
निर्धारित समय में जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी का कहना है कि बस संचालन बंद रहने से निगम को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। जिसको लेकर 22 अनुबंधित व 37 निगम के चालक-परिचालकों को नोटिस जारी किया गया है।
जिन्होंने बताया कि विभाग की राजस्व नुकसान होने पर जवाब संतोषजनक न मिलने पर उनके वेतन व मानदेय से हानि हुई पैसों को वसूला जाएगा। और कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।