Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP में मोहर्रम के जुलूस में शोर-शराबे को लेकर दो समुदायों में विवाद, गाड़ियां तोड़ी; पुलिस बल तैनात

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 11:51 PM (IST)

    रायबरेली के कुढ़ा गांव में मोहर्रम के जुलूस के दौरान दो समुदायों में शोर शराबे को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर बवाल हुआ और नौ वाहनों में तोड़फोड़ की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और मामले की जांच कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    रायबरेली में जुलूस में शोर शराबे को लेकर दो समुदायों में विवाद, नौ वाहनों में तोड़फोड़।

    जागरण संवाददाता, रायबरेल। आडी मजरे कुढ़ा गांव में शुक्रवार की रात मोहर्रम का जुलूस निकालने के दौरान दो समुदायों में विवाद हो गया। जुलूस में हो रहे शोर शराबे को लेकर दोनों समुदाय आमने सामने आ गए। घटना में दोनों पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ, जिसमें नौ वाहनों में तोड़फोड़ की गई। मौके पर पहुंची दो जनपदों की पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया और मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात अमेठी व रायबरेली की सीमा स्थित अमेठी के पूरे फाजिल गांव से मोहर्रम का जुलूस निकाला गया था। जुलूस जनपद के पूरे आडी मजरे कुढ़ा पहुंचा। बताया जा रहा है कि गांव पहुंचने पर जुलूस में हो रहे शोर शराबे का ग्रामीणों ने विरोध किया, जिस पर मुस्लिम समुदायों के लोग उग्र हो गए। देखते ही देखते मुस्लिम पक्ष के लोग हिंसा पर उतारू हो गए।

    हंगामे के दौरान मुलिस्म पक्ष की ओर से उपद्रव कर रहे लोगों ने ग्रामीणों की सात बाईकों और दो ऑटो में जमकर तोड़फोड़ की गई। मौके पर पुलिस डायल 112 ने थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसपर नसीराबाद और अमेठी के गौरीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

    पुलिसकर्मियों ने किसी तरह हालात पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि जानकारी के कुछ देर बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम पक्ष के लोग मौके पर पहुंचने का प्रयास करने लगे, जिसपर पुलिस का बल का प्रयोग करना पड़ा।

    अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा का कहना है कि अमेठी जनपद के कुछ लोग किसी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, जहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner