Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृत भारत की गति को रोकेंगे रेलवे स्टेशन के अधूरे काम, हर दिन मुश्किलों से जूझते हैं यात्री

    By Nitesh SrivastavaEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Tue, 16 May 2023 12:22 PM (IST)

    धीमी गति से हो रहे कार्यों का खामियाजा यात्री भुगत रहे हैं। फिलहाल एफओबी में टिनशोड लगाने का काम किया जा रहा है। काम अधूरा होने के बाद भी इससे लोगों ने आना जाना शुरू कर दिया है। अभी लाइटिंग के साथ डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा।

    Hero Image
    अमृत भारत की गति को रोकेंगे रेलवे स्टेशन के अधूरे काम

    जागरण संवाददाता, रायबरेली : रेलवे स्टेशन में अमृत भारत से होने वाले कार्यों की गति को यहां के अधूरे पड़े काम के कारण ब्रेक लगेगी। लंबे समय से एफओबी, एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने का काम पूरा नहीं हो सका। सुविधाएं ना मिलने से प्रतिदिन हजारों यात्रियों को मुश्किलें का सामना करना पड़ रहा है। यात्री पटरियों को पार करके आते जाते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    रेलवे स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत चुना गया है। दो नंबर इंट्री गेट बनाने के साथ सुंदरीकरण का काम कराया जाएगा, लेकिन यहां पहले से कराए जा रहे विकास कार्य ही पूरा नहीं हो सके। निर्माण अधूरा होने पर डीआरएम ने भी दौरे के दौरान अधिकारियों को फटकार लगाई थी और काम में गति लाने के निर्देश दिए थे। उसके बाद भी सुधार नहीं हो सका।

    धीमी गति से हो रहे कार्यों का खामियाजा यात्री भुगत रहे हैं। फिलहाल, एफओबी में टिनशोड लगाने का काम किया जा रहा है। काम अधूरा होने के बाद भी इससे लोगों ने आना जाना शुरू कर दिया है। अभी लाइटिंग के साथ डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा। वहीं एस्केलेटर का कार्य भी बीते जनवरी में पूरा होना था।

    तीन माह बीतने के बाद भी अभी तक काम शुरू नहीं हो सका, जबकि एस्केलेटर का सामान महीनों से परिसर में रखा है। सुविधाएं ना बढ़ने से प्रतिदिन अव्यवस्थाओं का सामना 30 हजार यात्री कर रहे हैं।  

    प्लेटफार्म तैयार, लिफ्ट लगने का इंतजार

    प्लेटफार्म पर लखनऊ की ओर बने एफओबी पर लिफ्ट लगाया जाएगा। इससे बुजुर्ग यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे में आने जाने में दिक्कत ना हो। इसके लिए लिफ्ट लगाने का प्लेटफार्म एक माह पहले तैयार कर दिया गया, अभी तक लिफ्ट नहीं लगाई जा सकी।  

    एफओबी का काम कराया जा रहा है। जो शेष काम है उसे भी जल्द पूरा कराकर यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।  राकेश कुमार, स्टेशन अधीक्षक