रायबरेली में रेल हादसा टला, मालगाड़ियों में लटकी मिली ब्रेक प्लेट और खुली मिली हाैजपाइप
Indian Railways: अधिकारियों का कहना है कि नियमित निरीक्षण और तकनीकी जांच से बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सका है। फिलहाल दोनों मालगाड़ियों की मरम्मत के बाद ही उन्हें आगे की यात्रा के लिए अनुमति दी जाएगी।

ब्रेक में लगने वाले लोहे की प्लेट टूटकर लटक रहे -होजपाइप खुला मिला
जागरण संवाददाता, रायबरेली : रायबरेली में बीती रात ऊंचाहार एनटीपीसी प्लांट परिसर में मालगाड़ियों का हादसा बच गया। यहां पर दो मालगाड़ियों में तकनीकी खामी मिलने से खलबली मच गई। ब्रेक प्लेट लटकने पर हादसे की संभावना अधिक रहती है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। रेलवे के अधिकारियाें और एनटीपीसी प्रबंधन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ऊंचाहार एनटीपीसी प्लांट परिसर से पहली मालगाड़ी एनटीपीसी से मुगलसराय भेजी जानी थी। जांच के दौरान इसकी एक बोगी (नंबर 22141733371) में खामी पाई गई। बोगी का होजपाइप खुला मिला, जिससे दो खंड में होने की संभावना रहता है। अगर ट्रेन इसी हालत में रवाना हो जाती, तो सफर के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती। मौके पर मौजूद तकनीकी कर्मचारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए होजपाइप को ठीक किया और पूरी ट्रेन की अन्य बोगियों की भी जांच की गई।
दूसरी मालगाड़ी जो झारखंड के धनबाद से कोयला लादकर एनटीपीसी परिसर पहुंची थी, उसमें भी गंभीर तकनीकी कमी मिली। बोगी नंबर 12260611803 में पहिया के पास लगे ब्रेक में लगने वाले लोहे की प्लेट टूटकर लटक रहे थे। ड्यूटी पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने प्लेट लटका देखा और बोगी को अस्थायी रूप से रोक दिया गया। यह खामी यात्रा के दौरान लगातार झटकों या अधिक लोड के कारण उत्पन्न हुई होगी। तकनीकी टीमों ने खामी के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
अधिकारियों का कहना है कि नियमित निरीक्षण और तकनीकी जांच से बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सका है। फिलहाल दोनों मालगाड़ियों की मरम्मत के बाद ही उन्हें आगे की यात्रा के लिए अनुमति दी जाएगी।
एनटीपीसी परिसर में आने-जाने वाली मालगाड़ियों की संख्या अधिक होने के कारण इस तरह की घटनाओं पर सतर्क निगरानी आवश्यक है। अरखा रेलवे स्टेशन अधीक्षक जेपी यादव का कहना है कि एनटीपीसी परिसर के मामले की जांच कराने के बाद आगे की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। जिन्होने बताया कि एनटीपीसी के अधिकारी भी इस संदर्भ में जांच कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।