UP News: रायबरेली में यूरिया को दिया भगवान का दर्जा, किसानों ने अगरबत्ती जलाकर किया पूजन
रायबरेली में यूरिया की कमी से जूझ रहे किसान खाद को भगवान मानकर उसकी पूजा कर रहे हैं। इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें किसान यूरिया की बोरी की अगरबत्ती जलाकर पूजा करते दिख रहे हैं। जिले की कई सहकारी समितियों में खाद की कमी है जिससे किसानों को भारी परेशानी हो रही है।
जागरण संवाददाता, रायबरेली। यूरिया की कीमत जिले में बनी हुई है। किसानों को जरूरत के अनुसार खाद नहीं मिल पा रही है। तमाम प्रयासों के बाद भी यूरिया संकट दूर नहीं हो रहा है।
इसी बीच इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। वीडियो डलमऊ क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में किसान यूरिया की बोरी को भगवान का दर्जा देते हुए अगरबत्ती जलाकर उसकी पूजा कर रहे हैं।
जिले की तमाम साधन सहकारी समितियां ऐसी हैं, जहां पर यूरिया किसानों को नहीं मिल पा रही है। जिन समितियों में यूरिया पहुंच भी रही है उनमें एक या दो दिन में वितरण होने के कारण खाद खत्म हो जाती है। इसके बाद फिर से किसान खाद के लिए भटकने लगते हैं।
किसानों को जहां भी पता चलता है कि समिति में खाद का वितरण होना है, सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष पहुंच जाते हैं। कुछ किसानों को छोड़कर शेष को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है।
यह समस्या किसी क्षेत्र की नहीं बल्कि जिले भर की है। इसी बीच इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। वीडियो में एक बोरी यूरिया रखकर दो युवक अगरबत्ती जलाकर पूजा कर रहे हैं। वीडियो प्रसारित होने के बाद इसी लोगों में खूब चर्चा हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।