Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायबरेली में अनियंत्रित होकर मकान में घुसा लोडर, चालक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत

    Updated: Thu, 15 Jan 2026 12:13 PM (IST)

    रायबरेली-गुबख्शगंज राजमार्ग पर बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार लोडर अनियंत्रित होकर मकान से टकरा गया। स्थानीय लोगों ने लोडर काटकर घायल चालक सौरभ और क्लीनर ह ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। रायबरेली-गुबख्शगंज राजमार्ग पर बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार लोडर अनियंत्रित होकर मकान से जा टकराया। स्थानीय लोगों ने मशीन से लोडर की बॉडी काटकर घायल चालक व क्लीनर को बाहर निकाला। दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    मिल एरिया के भागू का पुरवा मजरे रुस्तमपुर निवासी लोडर चालक सौरभ व भदोखर के पूरे ठकुराइन मजरे उत्तरपारा के रहने वाले हिमांशु बुधवार की सुबह लोडर से गुबख्शगंज की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि देदौर के पास चालक को झपकी आ गई, जिसके चलते लोडर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाली पड़े पीयूष मिश्रा के मकान से जा टकराया।

    वहीं कुछ ग्रामीणों के बीच लोडर की स्टेयरिंग जाम होने की चर्चा रही तो कोई वाहन का पहिया निकलने की बात कह रहा था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना। इसके बाद लोडर की बाडी काटकर घायल सौरभ व हिमांशु को किसी तरह बाहर निकाला गया।

    दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. अनुराग शुक्ला ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुबख्शगंज थानाध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौके पर मौत; फरार चालक की तलाश