UP Crime News: रायबरेली में व्यापारी की हत्या, सिर पर गहरी चोट के निशान, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
रायबरेली में एक व्यापारी मंदीप कुमार की दुकान बंद करके घर लौटते समय फंटी से पीटकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया और पुलिस को शव उठाने से रोका जिससे तनाव बढ़ गया। पुलिस और अधिकारी परिजनों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। मंदीप लालगंज के बिशुनपुर के निवासी थे और महरानीगंज बाजार में मोबाइल की दुकान चलाते थे।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। दुकान बंद कर घर जा रहे व्यापारी की फंटी से पीटकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को युवक का शव नहीं उठाने दिया, जिसको लेकर पुलिस व परिजनों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। मौके पर पहुंचे अधिकारी आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे।
जानकारी के मुताबिक, लालगंज के बिशुनपुर निवासी मंदीप कुमार क्षेत्र के महरानीगंज बाजार में लंबे समय से मोबाइल की दुकान चलाते थे। रविवार की देर शाम वह दुकान बंद कर घर के लिए निकले, लेकिन रात करीब पौने नौ बजे उनका शव सेमरी चौराहा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ढाबा के निकट सड़क किनारे पड़ा मिला।
जानकारी होते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। मृतक के पिता जयशंकर का आरोप है कि उनके बेटे को गाड़ी रोककर मारा गया है। पास में ही उसकी बाइक व लकड़ी की फंटी के टुकड़े पड़े मिले। साथ ही मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान देख परिजन आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन करने लगे।
मौजूद पुलिसकर्मियों ने परिवारजन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। मौके पर खीरों के साथ ही लालगंज थाने की फाेर्स को भी बुलाया गया। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी परिवारजन को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
समाचार लिखे जाने तक विरोध के चलते शव को पुलिस नहीं उठा सकी थी। थानाध्यक्ष संतोष सिंह का कहना है कि आक्रोशित परिवारजन को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।