Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raebareli News: चार लाख आबादी, 12 घंटे से विद्युत आपूर्ति फेल, लोगों के साथ अस्पतालों में परेशान रहे मरीज

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 04:35 PM (IST)

    रायबरेली के ऊंचाहार तहसील क्षेत्र में रविवार रात को भारी बारिश के कारण 33 केवीए की लाइनों में खराबी आ गई जिससे 80 ग्राम पंचायतों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। ब्लैकआउट के कारण लोगों को पानी की समस्या हुई और अस्पतालों में मरीजों को परेशानी हुई। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    Raebareli News: चार लाख आबादी, 12 घंटे से विद्युत आपूर्ति फेल, लोगों के साथ अस्पतालों में परेशान रहे मरीज

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। जमुनापुर, तहसील, ऊंचाहार कस्बा, इटौरा बुजुर्ग, रोहनिया, रसूलपुर विद्युत उपकेंद्र से तहसील क्षेत्र की 80 ग्राम पंचायतों की करीब चार लाख आबादी को विद्युत आपूर्ति की जाती है। 

    रविवार की मध्य रात्रि बरसात के कारण अमावा, रग्घूपुर व डलमऊ की 33 केवीए लाइनों में एक साथ खराबी आ गई। इसके बाद समूचे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। 

    ऐसे में जहां क्षेत्र में ब्लैकआउट रहा, वहीं कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बूंद बूंद पानी को तरसते रहे। सबसे बड़ी समस्या तो अस्पतालों में भर्ती मरीजों की रही है।

    विद्युत विभाग द्वारा समय पर संयंत्रों की देखरेख व मरम्मत तथा विद्युत लाइनों पर रखी पेड़ों की डालियों की कटाई छंटाई न कराए जाने से इन दिनों बिजली व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो चुकी है। 

    कभी रोस्टिंग तो कभी फाल्ट का बहाना बनाते हुए बिजली विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारियां से पल्ला झाड़ लेते हैं। जिसका दंश व्यापारियों, किसानों से लेकर आम जन को भुगतना पड़ रहा है। 

    अंधाधुंध बिजली कटौती के कारण जहां लोग उमस भरी गर्मी में पसीने से तरबतर हो जाते हैं, वहीं व्यापारियों का व्यापार तथा किसानों की खेती किसानी भी चौपट हो रही है। ऊंचाहार कस्बा निवासी शिवगोपाल, राधेश्याम, प्रमोद गुप्ता, प्रदीप कुमार, अंकित मिश्र, आनंद कुमार, विनोद कुमार, मनीष कौशल, सर्वेश कुमार, विनीत कौशल, संतोष कुमार आदि ने बताया कि बीते एक सप्ताह से बिजली कटौती का बड़ा बुरा हाल है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार रात करीब 11 बजे बिजली जाने पर लगातार 12 घंटे बीत जाने के बाद भी आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो सकी है। बिजली कटौती के बीच रात भर समूचे कस्बे में ब्लैक आउट की स्थिति रही। उमस भरी गर्मी में बूढ़े, बच्चे व महिलाओं समेत सभी वर्ग के लोग भरपूर नींद नहीं सो पाए। 

    वहीं, सबसे बड़ी समस्या पानी की बनी रही है। यही नहीं अस्पतालों में भर्ती रोगियों का बुरा हाल रहा। रात भर अंधेरा रहने से चोरी की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं। 

    विद्युत वितरण खंड के उपखंड अधिकारी सचिन गौड़ ने बताया कि रात में बरसात होने के कारण विद्युत लाइनों में फाल्ट आने से समस्या उत्पन्न हुई है। 33 केवीए लाइनों की पेट्रोलिंग कराई जा रही है। जल्द ही क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बहाल कराई जाएगी।

    comedy show banner