UP: रायबरेली में बुजुर्ग महिला को कागजों पर दिखाया मृत, बंद कर दी गई पेंशन
Negligence in Raibareilly: सरला को वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी। मई से उन्हें पेंशन नहीं मिली। सरला के पोते अभिषेक राज सिंह ने बताया कि वह पेंशन न आने का कारण जानने समाज कल्याण विभाग पहुंचे। वहां पर मशक्कत के बाद पता चला कि किसी जांच रिपोर्ट में उन्हें मृत दिखाया गया है।

87 वर्षीय वृद्धा सरला
संवाद सूत्र, जागरण, रायबरेली: लालगंज में 87 वर्षीय वृद्धा सरला की पेंशन रुक गई। जब उसके परिवार के लोगों को पेंशन रुकने की जानकारी की तो पता चला कि सरकारी कागजों पर उसे मृत दिखाया गया है। उनको मृत दिखाकर पेंशन बंद कर दी गई है।
उतरागौरी गांव की सरला को वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी। मई से उन्हें पेंशन नहीं मिली। सरला के पोते अभिषेक राज सिंह ने बताया कि वह पेंशन न आने का कारण जानने समाज कल्याण विभाग पहुंचे। वहां पर मशक्कत के बाद पता चला कि किसी जांच रिपोर्ट में उन्हें मृत दिखाया गया है।
अभिषेक राज ने ग्राम विकास अधिकारी पर गलत रिपोर्ट लगाकर भेजने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर की है। खंड विकास अधिकारी गगनदीन सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, शीघ्र ही रिपोर्ट सही कराते हुए सत्यापन करा दिया गया है। अगली किस्त में महिला को पेंशन मिल जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।