NHAI ने यूपी में बनाया ये अंडरपास, गांववालों के लिए बन गया सिरदर्द; प्रदर्शन जारी
रायबरेली के जिंगना गांव के पास NHAI द्वारा बनाए गए अंडरपास में दो माह से जलभराव है जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जल निकासी की मांग की। ग्राम प्रधान ने बताया कि लगभग दस हजार लोग इस अंडरपास का उपयोग करते हैं। एसडीएम ने NHAI अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए हैं। यह समस्या लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर स्थित है।

संवादसूत्र, जागरण, जगतपुर (रायबरेली)। लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर जिंगना गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा बनाए गए अंडरपास में दो माह से जल भराव की समस्या बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाराज ग्रामीणों में शुक्रवार को प्रदर्शन कर जल निकासी का स्थाई समाधान करवाए जाने की मांग की।
ग्राम प्रधान जिंगना कृष्ण कुमार पटेल, लालता, जगत बहादुर, कमलेश, राम प्रसाद का कहना है कि पूरे नारायण, पूरे गुरुदीन, पूरे बैसन, पूरे जसवंत, धोबहा समेत अन्य गांवों के लगभग दस हजार लोग अंडरपास को पार करके आते-जाते है। दो महीने से अंडरपास में पानी भरा हुआ है।
कई बार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से जल निकासी कराई जाने की मांग की गई, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया। पूर्व कैबिनेट मंत्री ऊंचाहार विधायक डा मनोज कुमार पांडे को समस्या से अवगत कराया गया।
जिसके बाद एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से खुदाई करवा कर जल निकासी कराई थी, लेकिन निचले स्थान पर अंडर पास बनाए जाने की वजह से जल भराव की समस्या बनी हुई है। इससे लोगों को आने जाने में परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। एसडीएम राजेश श्रीवास्तव ने बताया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए निर्देश दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।