Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Ticket Booking: यूपी से गुजरने वाली कई ट्रेनों में टिकट बुकिंग पर लगी रोक, अब बढ़ेगी परेशानी

    रायबरेली स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने से आरक्षण टिकटों की किल्लत हो रही है। कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 से अधिक हो गई है जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। त्योहारों के सीजन में यह समस्या और बढ़ गई है जिससे यात्रियों में असंतोष है। रेलवे वेटिंग कम करने के प्रयास कर रहा है।

    By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 19 Aug 2025 06:09 PM (IST)
    Hero Image
    स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में वेटिंग की मार, कई ट्रेनों में टिकट बुकिंग पर लगी रोक

    जागरण संवाददाता, रायबरेली।  स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है, जिससे आरक्षण टिकटों की भारी किल्लत देखने को मिल रही है। स्थानीय आरक्षण काउंटर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट की स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई है। हालात यह हैं कि कुछ ट्रेनों में वेटिंग 100 से भी अधिक पहुंच गई है, जिस कारण कई ट्रेनों में टिकट बुकिंग पर वेटिंग कम कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी संख्या 12875 नीलांचल एक्सप्रेस में वर्तमान में 42 यात्रियों की प्रतीक्षा सूची है, वहीं गाड़ी नंबर ट्रेन 12876 में भी 28 यात्रियों की वेटिंग दर्ज की गई है। गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा -अमृतसर मेल में 41 वेटिंग और 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल में 36 वेटिंग दर्ज है।

    इसके अलावा, 14241 नौचंदी एक्सप्रेस और 14242 में 90-90 वेटिंग, 14207 पद्दमावत एक्सप्रेस में 103 वेटिंग, 15119 जनता एक्सप्रेस और 15120 में 45-45 वेटिंग, 15127 काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस में 105 वेटिंग और इसकी जोड़ी ट्रेन 15128 में 15 वेटिंग यात्रियों की पुष्टि हुई है।

    वहीं गाड़ी संख्या 12355 अर्चना एक्सप्रेस में 18 वेटिंग और 12356 में 12 वेटिंग यात्रियों का आंकड़ा सामने आया है। वेटिंग टिकटों की संख्या 100 पार होते ही कंप्यूटर बुकिंग प्रणाली स्वतः ही टिकट बुकिंग बंद कर देती है, जिससे यात्रियों को तत्काल कोटा या अन्य विकल्पों पर निर्भर होना पड़ता है।

    यह स्थिति मुख्य रूप त्योहारों सीजन के कारण उत्पन्न हुई है, जब यात्रा की मांग अत्यधिक बढ़ जाती है। स्थानीय नागरिकों और यात्रियों में इसको लेकर काफी असंतोष देखा जा रहा है।

    यात्री जगन्नाथ,जमुनाप्रसाद शुक्ल,हर्षवर्धन,देवनाथ,कमलकिशोर श्रीवास्वत का कहना है कि आए दिन वेटिंग की स्थिति के कारण उन्हें यात्रा योजनाएं रद्द करनी पड़ रही हैं या बस सेवा की ओर रुख करना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की हानि होती है। रेलवे को इस दिशा में त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन, अतिरिक्त कोचों को बढ़ाने जैसे उपाय करने चाहिए ताकि आम यात्रियों को राहत मिल सके।

    वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी का कहना है कि वेटिंग कम करने की प्रक्रिया जारी है जिसको लेकर वेटिंग कम किए गए है जिससे यात्रियों को सीट कंफर्म हो सके।जिसको लेकर दूर वाली ट्रेनों में वेटिंग अधिक होने पर बोगी भी अतिरिक्त लगाई जाती है।जिससे किसी यात्री को दिक्कत यात्रा के दौरान न करने पड़े।